Lok Sabha Election 2024 Date Live News: लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान, सात चरणों में होगा मतदान; चार जून को नतीजे

नई दिल्ली, BNM News: lok sabha election 2024 dates polling result schedule phase wise chunav news मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, दोनों चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव के लिए हमारी टीम तैयार है। उन्होंने कहा कि चुनाव में 97 करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे। 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे, जबकि 55 लाख EVM का इस्तेमाल किया जाएगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हिमालय से समुद्र तक और रेगिस्तान से बारिश वाले पूर्वोत्तर तक बूथों पर एक जैसी सुविधा होगी। 85 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वोटर या दिव्यांग वोटर के घर फॉर्म भिजवाएंगे, ताकि वो घर से वोट डाल सकें. बूथ पर वो आएंगे तो उनको आयोग वोलेंटियर सहयोग करेंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि चुनाव के लिए हमारी टीम तैयार है। उन्होंने कहा कि चुनाव में 97 करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे। 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे, जबकि 55 लाख EVM का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए 1.5 करोड़ पोलिंग अधिकारी और सुरक्षा अधिकारी तैनात किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 1.82 करोड़ युवा वोटर्स हैं, जो कि इस बार मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि 18 से 29 साल के साढ़े 21 लाख वोटर हैं।

कैसा होगा इस बार का चुनाव? चुनाव आयुक्त ने बताया

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि महिला वोटर की संख्या 12 सीटों पर पुरुषों से ज्यादा है। पर्यावरण सहयोगी चुनाव होगा। चुनाव के बाद मतदान केंद्र पर कचरा नहीं होगा. कार्बन फुट प्रिंट सबसे कम होगा। केवाईसी, वोटर हेल्प लाइन और सी विजिल एप सबवोटर कार्ड से बूथ, उम्मीदवारों की जानकारी मिलेगी। कॉन्ट्रेक्ट स्टाफ या वॉलंटियर चुनाव ड्यूटी में नहीं लगाए जाएंगे। इन राज्यों में 3400 करोड़ से ज्यादा मूल्य के सामान और नकदी की जब्ती हुई है। इसमें शराब, नकदी नशा और फ्री बी शामिल हैं। साथ ही कहा कि हम हवाई अड्डा, सड़क मार्ग जल मार्ग पर विशेष निगरानी रखेंगे। खासकर हवाई अड्डों पर चार्टर उड़ानों पर सख्त निगाह रहेगी।

चुनावों में हिंसा बर्दाश्त नहींः राजीव कुमार

Lok Sabha Election 2024 Date: सीईसी ने कहा कि चुनाव कराने को लेकर ECI के सामने 4 चुनौतियां हैं। बाहुबल का इस्तेमाल, धनबल, झूठी खबर और एमसीसी का उल्लंघन. उन्होंने कहा कि हम हिंसा मुक्त चुनाव करवाना चाहते हैं, लिहाजा इलेक्शन के दौरान कोई भी खून-खराबा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को समाचार पत्रों और अन्य मीडिया आउटलेट्स में तीन बार जानकारी प्रकाशित करनी होगी। राजनीतिक दल को यह बताना होगा कि उन्होंने आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार को टिकट क्यों दिया।

दिव्यांग वोटर घर से डाल सकेंगे वोट

2024 Lok Sabha Election Date मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हिमालय से समुद्र तक और रेगिस्तान से बारिश वाले पूर्वोत्तर तक बूथों पर एक जैसी सुविधा होगी। 85 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वोटर या दिव्यांग वोटर के घर फॉर्म भिजवाएंगे, ताकि वो घर से वोट डाल सकें। बूथ पर वो आएंगे तो उनको आयोग वोलेंटियर सहयोग करेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हम देश को वास्तव में उत्सवपूर्ण, लोकतांत्रिक माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है। आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की विधानसभाओं का कार्यकाल भी जून 2024 में समाप्त होने वाला है। जम्मू-कश्मीर में चुनाव होने वाले हैं।

16 जून को लोकसभा का कार्यकाल पूरा होगाः CEC

सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि 16 जून को लोकसभा का कार्यकाल पूरा होगा। हमारा हर चुनाव चुनौती और परीक्षा होता है। सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि करीब 50 करोड़ पुरुष 47 करोड़ से ज्यादा महिलाएं मतदान करेंगे। 1.8 करोड़ पहली बार मतदाता, 88.40 लाख दिव्यांग, 19.01 लाख सैनिक सुरक्षा कर्मी, 48000 थर्ड जेंडर वोटर्स हैं। उन्होंने कहा कि हम मतदाता सूची बनाने और सुधार की प्रक्रिया में भी राजनीतिक दलों का सहयोग लेते हैं। ड्राफ्ट रोल दिखाकर राय लेकर हमने सबसे सॉलिड मतदाता सूची तैयार की है।

लोकसभा चुनाव 2024 की प्रमुख तारीखें

चरण चुनाव की तारीख
पहला 19 अप्रैल
दूसरा 26 अप्रैल
तीसरा 7 मई
चौथा 13 मई
पांचवा 20 मई
छठा 25 मई
सातवां 1 जून

लोकसभा 2024 चुनाव का फेज वाइज शेड्यूल

लोकसभा चुनाव 2024 शेड्यूल : फेज-1

फेज-1 तारीख
नोटिफिकेशन 20 मार्च
नामांकन दाखिल 27 मार्च
नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च
मतदान 19 अप्रैल
रिजल्ट 4 जून

लोकसभा चुनाव 2024 शेड्यूल: फेज-2

फेज-2 तारीख
नोटिफिकेशन 28 मार्च
नामांकन दाखिल 4 अप्रैल
नामांकन पत्रों की जांच 5 अप्रैल
मतदान 26 अप्रैल
रिजल्ट 4 जून

लोकसभा चुनाव 2024 शेड्यूल: फेज-3

फेज-3 तारीख
नोटिफिकेशन 12 अप्रैल
नामांकन दाखिल 19 अप्रैल
नामांकन पत्रों की जांच 20 अप्रैल
मतदान 7 मई
रिजल्ट 4 जून

लोकसभा चुनाव 2024 शेड्यूल : फेज-4

फेज-4 तारीख
नोटिफिकेशन 18 अप्रैल
नामांकन दाखिल 25 अप्रैल
नामांकन पत्रों की जांच 26 अप्रैल
मतदान 13 मई
रिजल्ट                               4 जून

लोकसभा चुनाव 2024 शेड्यूल: फेज-5

फेज-5 तारीख
नोटिफिकेशन 26 अप्रैल
नामांकन दाखिल 3 मई
नामांकन पत्रों की जांच 4 मई
मतदान 20 मई
रिजल्ट 4 जून

लोकसभा चुनाव 2024 शेड्यूल: फेज-6

फेज-6 तारीख
नोटिफिकेशन 29 अप्रैल
नामांकन दाखिल 6 मई
नामांकन पत्रों की जांच 7 मई
मतदान 25 मई
रिजल्ट 4 जून

लोकसभा चुनाव 2024 शेड्यूल: फेज-7

फेज-7 तारीख
नोटिफिकेशन 7 मई
नामांकन दाखिल 14 मई
नामांकन पत्रों की जांच 15 मई
मतदान 1 जून
रिजल्ट 4 जून

CEC की दोनों चुनाव आयुक्तों के साथ बैठक

चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है। माना जा रहा है पिछली बार तक 80 साल या उससे अधिक उम्र के मतादाताओं को घर से वोट करने की सुविधा थी, जिसे 85 वर्ष कर दिया है। इसके साथ ही मतदान 6 से 7 चरणों में हो सकता है। जो बड़े राज्य हैं या जिन राज्यों में नक्सलवाद की समस्या है उनमें तीन से चार चरणों में मतदान हो सकता है। जबकि छोटे राज्यों में एक ही चरण में वोटिंग होने का अनुमान है। वहीं जम्मू-कश्मीर में विधानसभा का भी चुनाव होता है तो सुरक्षाबलों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसमें निर्वाचन आयोग ने गृह मंत्रालय को लिस्ट सौंप दी है कि उन्हें कितने सुरक्षाकर्मी चाहिए। इस वक्त निर्वाचन आयोग की बैठक चल रही है। सीईसी और चुनाव आयुक्त फाइनल मसौदे पर आखिरी निर्णय लेंगे। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेस होगी। बताया जा रहा है कि 10 अप्रैल के बाद वोटिंग का चरण शुरू होगा। मई के आखिर तक मतगणना हो जाएगी। इसके बाद नई सरकार का ऐलान हो जाएगा।

 

यह भी पढ़ेंः आज से पूरे देश में लागू हो जाएगी आदर्श चुनाव आचार संहिता, जानें नियम और शर्तें

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed