PM Modi in Jaunpur Live : जौनपुर में पीएम बोले- पांच सालों में मोदी- योगी पूर्वांचल की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलने वाले हैं
जौनपुर, बीएनएम न्यूजः पीएम नरेंद्र मोदी आज पूर्वांचल दौरे पर हैं। आजमगढ़ में सभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी जौनपुर पहुंच गए हैं। मंच पर उनके साथ सीएम योगी व अन्य दिग्गज मौजूद हैं। पीएम थोड़ी देर में जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने पीएम मोदी को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
इस दौरान पार्टी की कई हस्तियां मंच पर मौजूद रहीं। भाजपा नेताओं ने कमल का फूल देकर व मंदिर मॉडल देकर पीएम मोदी का स्वागत किया। साथ ही गदा और अंगवस्त्र व पीएम की मां के साथ उनका चित्र भेंट किया गया। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सभी परिवार जनों को राम-राम। पीएम ने कहा कि चार जून को रिकॉर्ड तोड़ इमरती बंटेगी। उन्होंने कहा अगले पांच साल में पूर्वाचल की तस्वीर और तकदीन दोनों बदलने वाली है।
जौनपुर की सभा में आकर्षण का केंद्र रहे पीएम-सीएम के वेश में आए नन्हें समर्थक
जौनपुर में पीएम मोदी की जनसभा में दो नन्हें समर्थक पीएम-सीएम के वेश में पहुंचे। इन्हें देखकर पीएम मोदी ने जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि ये क्या बढ़िया मेकअप किया है। कितना सुंदर लग रहा ये मोदी। क्या बढ़िया मोदी-योगी बना लाए। ये मोदी तो हाथ भी हिला रहा। दोनों मोदी-योगी बनकर आ गए। सब अखबार वालों की नजर मेरे से हट गई, आप पर आ गई।
जब अवधी में बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने जौनपुर में संबोधन के दौरान कहा कि मशलीशहर में कमल के फूल खिली न, हम ईहां से जीत के लिए आश्वस्त होके जाईं न?
ओबीसी, एससी-एसटी आदि का आरक्षण मेरे जीते जी छीन पाएंगे क्या?
जब तक जिंदा हूं तब तक इनको ये राजनीति नहीं करने दूंगा। ये कांग्रेस वाले एक एक्सरे मशीन लाए हैं, उससे सावधान रहने की जरूरत है। एक हफ्ते से देख रहा हूं उनका एक्सरे मशीन रिपेयरिंग में गया है। कांग्रेस ने कहा कि आपकी संपत्ति का एक्सरे करेंगे जो अधिक होगा उसे छीन लेंगे। आपको बताएं आप लोग छीनने देंगे क्या?
बीमार लोगों के इलाज की चिंता आपका बेटा मोदी करेगा: PM
मैं देश में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाऊंगा। आप लोग जिसके घर जाइए उन्हें बताइए की मोदी ने गारंटी दी है कि जिसे भी घर नहीं मिला, गैस का कनेक्शन नहीं मिला सब मिलेगा। मैंने तय किया है कि आपके घर के बिजली के बिल भी जीरो करना है। यही नहीं आपके घर जो बिजली पैदा होगी उसे सरकार खरीद कर आपको पैसा देगी। मोदी की एक और गारंटी आपके माता- पिता, चाचा- चाची दादा दादी सबके इलाज की चिंता आपका बेटा मोदी करेगा। एक तरफ मोदी संतुष्टीकरण से न्याय दिलाने पर लगा है। वहीं इंडी गठबंधन तुष्टिकरण से देश बांटने पर लगा है। 500 साल बाद राम मंदिर मिला की नहीं? सपा के लोग काशी का अपमान करते हैं।
मोदी ने महिलाओं को मालिक बनाया: PM मोदी
हम एम्स बना रहे हैं। हम लोग का रास्ता है सबको संतुष्टि देना। इंडी गठबंधन, बसपा आदि का लक्ष्य है तुष्टिकरण। उनकी सरकारों में शिक्षकों के साथ अपराध हुआ, कच्चे घर, खुले में शौच आदि अपमान किया। गरीब को कैसे अभाव में जीना पड़ता है। राशन नहीं है, बिजली नहीं है उनके घरों पर जमीन के माफिया कब्जा कर लेते थे। मोदी के संतुष्टिकरण ने यह स्थिति बदल दी। यूपी में सरकार ने जमीन माफियाओं की कमर तोड़ दी। जौनपुर के राशन कार्ड पर ही मुंबई से राशन भेजा जाएगा। मोदी ने महिलाओं को मालिक बनाया।
मोदी ने वन नेशन वन राशन कार्ड लागू कर दिया: पीएम मोदी
मोदी ने वन नेशन वन राशन कार्ड लागू कर दिया। यूपी में 50 लाख पक्के घर मिल चुके हैं। एक लाख घर तो जौनपुर में ही मिले हैं। हर मां मोदी को आशीर्वाद देगी कि नहीं? ये ईवीएम चिल्लाते हैं यह ईवीएम का खेल नहीं हर मां का आशीर्वाद हैं। मैं कभी कभार लाभार्थियों के घर जाकर देखता हूं। ज्यादातर का घर में शौचालय और गैस सिलिंडर मिलते हैं।
जौनपुर देश को आईएएस और आईपीएस देने वाला जिला है: पीएम मोदी
गरीब भी बनेंगे IAS और PCS: पीएम मोदी
यूपी सरकार ने माफिया की कमर तोड़ दी है: पीएम मोदी
पीएम-सीएम पांच साल में बदलेंगे पूर्वांचल की तस्वीर
PM Modi In Jaunpur: सीधा मोदी के खाते में जाएगा वोट
जब आप जौनपुर से कृपाशंकर और मछलीशहर से बीपी सरोज को वोट देंगे तो वोट सीधा मोदी के खाते में जाएगा। दमदार सरकार कैसे काम करती है, आपने काशी में देखा है और अयोध्या में देखे हैं। पहले विकास की बात में मुंबई और दिल्ली की चर्चा होती थी, अब देश काशी और अयोध्या की भी चर्चा करता है। इतनी बड़ी संख्या में मातायें और बहने लोकतंत्र का महापर्व बना रही हैं इससे बड़ा आशीर्वाद और क्या चाहिए।
140 करोड़ देशवासियों का जीवन आसान बनाने में जुटे भाजपा-एनडीए को इस चुनाव में अपार जनसमर्थन मिल रहा है। जौनपुर के सभी परिजनों को राम राम! https://t.co/hyo2Z0zqso
— Narendra Modi (@narendramodi) May 16, 2024
जौनपुर में दिग्गजों का लगा जमघट
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद, जौनपुर प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह, मछलीशहर प्रत्याशी बीपी सरोज मंच पर मौजूद हैं। पीएम के आगमन पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। जल्द ही पीएम और सीएम जनसभा स्थल पहुंचेंगे। जौनपुर में खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव मंच से जनता को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी का जल्द ही आगमन होने वाला है। इससे पहले समर्थकों में मोदी-मोदी के जयकारे गूंज रहे हैं।
जौनपुर में पीएम की झलक पाने को उत्साहित हैं समर्थक
जौनपुर के टीडी ग्राउंड में हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद हैं। स्टेज पर मंत्री नंद गोपाल नंदी, जौनपुर और मछलीशहर लोकसभा सीट के प्रत्याशी, खेल मंत्री गिरीश यादव व जिले के सभी भाजपा विधायक मौजूद हैं।
मेरे ‘स्वच्छता अभियान’ को सीएम ने सही तरीके से लागू किया
इससे पहले आजमगढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आपने सपा के ‘गुंडाराज’ के पुराने दिन देखे हैं… योगी जी ने दंगाइयों, माफियाओं, अपहरणकर्ताओं और जबरन वसूली के खिलाफ मेरे ‘स्वच्छता अभियान’ को सही तरीके से लागू किया है।’
#WATCH लालगंज, आजमगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आपने समाजवादी पार्टी के गुंडाराज के पुराने दिन देखे हैं, बाज़ार शाम 7 बजे बंद हो जाते थे, माताएं-बहनें बाहर नहीं निकल पाती थी… लेकिन आज भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश इन सारे संकटों से बाहर है। मेरा स्वच्छता अभियान योगी… pic.twitter.com/oHVqUdT7qL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
आपका वोट महत्वपूर्ण: पीएम मोदी
आजमगढ़ में तेजी से आधुनिक सेवाएं बनाई जा रही है। मुबारकपुर का साड़ी उद्योग हो या फिर निजामाबाद की मिट्टी के बर्तन या फिर यहां का गन ऐसे हर उत्पाद को दुनिया के बाजारों तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। इसलिए मैं वोकल फॉर लोकल के मंत्र को आगे बढ़ा रहा हूं। भाई और बहनों आजमगढ़ को पूर्वांचल को देश के विकास का इंजन बनाने के लिए आपका वोट बहुत महत्वपूर्ण है। मैं अभी द्वारका जी के दर्शन करने गया समुद्र के अंदर जाकर के देखा। वहां अपने श्रद्धा अर्पित करने गया था।
#WATCH | In his address to a public meeting in Uttar Pradesh’s Azamgarh, PM Narendra Modi says, “You have seen the old days of SP’s ‘gundaraj’… Yogi ji has rightly implemented my ‘swacchta abhiyan’ against rioters, mafias, kidnappers and extortion gangs in Uttar Pradesh.” pic.twitter.com/hEDGf7bL8q
— ANI (@ANI) May 16, 2024
घर- घर जाकर बोलना मोदी जी ने सबको राम-राम कहा है: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने जनता से कहा कि मेरा एक काम करेंगे। जरा आप लोग बताएं तो मैं बोलूं। मेरा एक काम करेंगे। एक काम करना ज्यादा से ज्यादा परिवारों में जाना ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिलना और कहना कि अपने मोदी जी आए थे और मोदी जी ने परिवार के सबको राम-राम कहा है। मेरा राम-राम पहुंचा देंगे? हर एक को मेरा राम-राम पहुंचा देंगे न?
इलाज के खर्च की जिम्मेदारी मोदी की
पीएम ने कहा कि छोटी-मोटी कोई बीमारी भी होती है, दवाई का खर्चा भी होता है कैसे करेंगे। यह चिंता यह आपका बेटा मोदी करेगा उन सबके बीमारी में इलाज के खर्च की जिम्मेदारी मोदी की। यह मोदी के गारंटी है। साथियों मोदी ने एक और योजना शुरू की है इसमें बिजली बिल जीरो हो जाता है। अभी मोदी ने एक और बड़ा फैसला लिया है जितने लोग इन सबके काम आने वाला है। मोदी आपके जीवन से हर चिंता को दूर कर रहा है।
जीरो हो जाएगा बिजली बिल: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा नई योजना से बिजली बिल पर जीरो हो जाएगा, लेकिन बिजली इस्तेमाल करने वाला हीरो बन जाएगा। यह योजना ऑलरेडी चालू कर दिया है। मैंने ऐसा नहीं करूंगा कि चार जून के बाद योजना लांच करूंगा। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आप ऑनलाइन जाकर के अभी से रजिस्ट्री करवा सकते हो। ऑनलाइन चालू है। योजना क्या है मोदी आपको 75000 देगा आपकी जरूरत के हिसाब से 75000 तक मोदी देगा। उसमें से आप घर पर सोलर पैनल लगाएंगे और जो सोलर की बिजली होगी उसका आप अपने परिवार के लिए उपयोग करेंगे और जो ज्यादा बिजली होगी जीरो हो जाएगा।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन