Lok Sabha Election 2024: हरियाणा में 25 मई को पड़ेंगे वोट, करनाल में होगा उपचुनाव

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़: देशभर में लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर छठे चरण में चुनाव होगा। साल 2019 में भी राज्य में छठे चरण में चुनाव हुआ था। पिछली बार 12 मई को राज्य में चुनाव हुआ था, लेकिन इस बार 29 अप्रैल नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी तथा 25 मई को मतदान कराया जाएगा। पूरे देश में एक साथ चार जून तो मतगणना कराई जाएगी।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के इस्तीफा के बाद खाली हुई करनाल विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव का शेड्यूल घोषित कर दिया गया है। मनोहर लाल ने मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के लिए करनाल विधानसभा सीट खाली है, जिस पर लोकसभा चुनाव के दौरान 25 मई को ही मतदान कराया जाएगा। देशभर में 26 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराया जाने वाला है, जिसमें करनाल विधानसभा सीट भी शामिल है।

केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के मुताबिक आपराधिक प्रवृत्ति वाले उम्मीदवारों को राजनीतिक दल चुनाव मैदान में नहीं उतार सकेंगे। यदि कोई दल ऐसा करता है तो उसे चुनाव आयोग को लिखित में बताना होगा कि आपराधिक प्रवृत्ति के उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारने के पीछे उसकी क्या मजबूरी है। मसल्स और मनी पावर को खत्म करने के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग ने राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं। हरियाणा में की जा रही लोकसभा चुनाव की तैयारियों की जानकारी देने के लिए प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने रविवार को चंडीगढ़ में प्रेस कान्फ्रेंस बुलाई है।

  • प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों और एक विधानसभा सीट पर छठे चरण में होगा मतदान
  • पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई करनाल विधानसभा सीट
  • मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करनाल सीट से लड़ेंगे चुनाव, अभी कुरुक्षेत्र से सांसद हैं सैनी
  • साल 2019 में भी छठे चरण में हुआ था हरियाणा में मतदान, इस बार 13 दिन बाद होगी वोटिंग

मतदान प्रतिशत 75 तक ले जाने का लक्ष्य

हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग सजग है। साल 2019 के चुनाव में प्रदेश में 70.36 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिसे इस बार बढ़ाकर 75 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य है। इसके लिए अधिक से अधिक मतदाताओं को घरों से बाहर निकालकर मतदान केंद्रों तक पहुंचाने की तैयारी का जा रही है। प्रदेश में 18 से 19 साल की आयु वर्ग के नये मतदाताओं की संख्या 3 लाख 63 हजार 491 है। हजारों युवा मतदाता ऐसे हैं, जो मतदान से पहले 18 साल की आयु पूरा करेंगे। ऐसे युवा मतदाताओं से वोट बनवाने के लिए उनके आवेदन लिए जा चुके हैं, जिसके चलते वह इसी बार के लोकसभा चुनाव में अपने वोट देने के पहले-पहले अधिकार का बखूबी इस्तेमाल कर सकेंगे।

हरियाणा में यह रहेगा लोकसभा चुनाव का शेड्यूल

चुनाव कार्यक्रम – तारीख
– गजट नोटिफिकेशन – 29 अप्रैल
– नामांकन शुरू – 29 अप्रैल
– नामांकन का अंतिम दिन – 6 मई
– नामांकन की जांच – 7 मई
– नामांकन वापसी – 9 मई
– मतदान – 25 मई
– मतगणना – 4 जून।

साल 2019 का लोकसभा चुनाव – एक नजर

पार्टी – चुनाव लड़ा – जीती सीट – वोट प्रतिशत

भाजपा – 10 – 10 – 58.21
कांग्रेस – 10 – 0 – 28.21
जेजेपी – 7 – 0 – 4.9
बसपा – 8 – 0 – 3.65
इनेलो – 10 – 0 -1.9
आप – 3 – 0 – 1.07
(नोट – जेजेपी व आप ने मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा था)

यह भी पढ़ेंः हरियाणा में छठे चरण में होगी वोटिंग, 25 मई को होगा मतदान, चार जून को आएंगे नतीजे

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन