Lok Sabha Election 2024: भाजपा 2019 में हारी हुई सीटों पर तय करेगी प्रत्याशी, केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक पर टिकीं नजरें
नई दिल्ली, BNM News: भाजपा लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया गुरुवार को केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक से कर देगी। सीईसी की पहली बैठक में पार्टी पहले बीते चुनाव में हारी हुई सीटों पर उम्मीदवार तय करेगी। हालांकि इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के कुछ दूसरे दिग्गजों की उम्मीदवारी पर भी मुहर लग जाएगी।
सूत्रों ने बताया कि अब तक की रणनीति के मुताबिक सीईसी की बैठक में पार्टी कम से कम सौ सीटों पर उम्मीदवार तय कर लेगी। संभवत: ऐसी सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा बैठक के बाद की जा सकती है। पहली सूची में हारी हुई सीटों के इतर प्रधानमंंत्री सहित कुछ और दिग्गज नेताओं के नाम शामिल किए जाने की योजना है। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव के लिए 100 से 120 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए जा सकते हैं। बैठक के दौरान नेताओं द्वारा 2014 के लोकसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की हारी हुई सीटों पर चर्चा होने की संभावना है।
मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को 3 टास्क दिए
- भाजपा को 370 और NDA को 400 पार पहुंचाना है। हर बूथ पर पार्टी को 370 वोट बढ़ाने होंगे। 100 दिनों का जनसंपर्क अभियान चलाना है। भाजपा के पिछले 10 साल के कामों का प्रचार करना है। मंडल प्रभारी हर एक पन्ना प्रमुख से 30 दिन में कम से कम एक बार मिलेंगे।
- हर बूथ पर भाजपा के कार्यकर्ता अगले 100 दिन तक पिछली बार मिले वोटों में कम से कम 370 वोट बढ़ाएं। फर्स्ट टाइम वोटर को पूरी ताकत से भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित करें। महिलाओं को मात्र वोटर नहीं समझें बल्कि माताओं, बहनों का आशीर्वाद प्राप्त करें।
- देश में 10 लाख 35 हजार बूथ हैं, यानी एक लोकसभा क्षेत्र में करीब 1900 बूथ। अगर हर बूथ पर 370 वोट जोड़े गए, तो एक लोकसभा क्षेत्र में 7 लाख वोट और पूरे देश में 38 करोड़ वोटर जोड़ने होंगे।
‘ज्ञान’ के सहारे 370 का लक्ष्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के पटल पर संबोधित करते हुए इस बार पार्टी के लिए 370 और पार्टी की अगुवाई के लिए चार सौ से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए पीएम ने पार्टी को ‘ज्ञान’ (गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी) को साधने का मंत्र दिया है।