संसद में लोकसभा स्पीकर ने दीपेंद्र हुड्डा को डांटा, विरोध में खड़ी हुईं प्रियंका गांधी; जानें पूरा मामला

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और सांसद दीपेंद्र हुड्डा।

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। Parliament Oath: हरियाणा से पांच बार के कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को गुरुवार को संसद में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने डांट दिया। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने संविधान की पुस्तक हाथ में लेकर जब जय संविधान बोला तो लोकसभा स्पीकर ने उस पर कोई टिप्पणी की। इसे लेकर दीपेंद्र हुड्डा अपनी सीट पर खड़े हो गए और शोर शराबे के बीच उन्होंने लोकसभा स्पीकर के समक्ष कहा कि आपको इस पर आपत्ति नहीं होनी चाहिए थी। दीपेंद्र हुड्डा की इस बात पर लोकसभा स्पीकर ने तुरंत उन्हें यह कहते हुए जवाब दिया कि किस पर आपत्ति करनी है और किस पर नहीं, मुझे पता है, आप बैठ जाइये।

संविधान की जय बोलने पर भी आपत्ति

लोकसभा स्पीकर की इस टिप्पणी पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक्स पोस्ट पर कहा कि भाजपा को अब संविधान की जय बोलने पर भी आपत्ति है। कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन चांदवीर हुड्डा ने एक बयान जारी कर कहा कि लोकसभा में स्पीकर ने कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा के साथ जिस तरह का व्यवहार किया, वह असहनीय है। दीपेंद्र हुड्डा इस बार रोहतक लोकसभा में लगभग साढ़े तीन लाख वोटों से जीतकर गए हैं और ओम बिरला मात्र 40 हजार वोट से जीते हैं।

पद की मर्यादा और सांसद का सम्मान नहीं भूलें

कांग्रेस ने कहा है कि दीपेंद्र हुड्डा पांच बार के सांसद हैं और ओम बिरला मात्र तीन बार के सांसद हैं। देश में संविधान का राज है। संविधान ने ही ओम बिरला को स्पीकर बनने का अवसर दिया है। अहंकार की वजह से पद की मर्यादा और सांसद का सम्मान किसी को नहीं भूलना चाहिए। दूसरी तरफ, भाजपा ने जवाब दिया है कि संसद में अगंभीर और अमर्यादिक शब्द बोलने पर दीपेंद्र हुड्डा को स्पीकर ने बैठने की सलाह दी थी, जो कि गलत नहीं है।

 

विधानसभा चुनाव के लिए आवेदन पत्र मांगे

उधर, हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने गुरुवार को तीन पेज का एक पत्र जारी करते हुए कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव के लिए आवेदन पत्र मांगे हैं। बाबरिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में भी जीतने वाले उम्मीदवारों को टिकट दिए जाएंगे। दूसरी तरफ, हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद जयप्रकाश जेपी, सांसद वरुण मुलाना और सतपाल ब्रह्मचारी की मौजूदगी में आदर्श पाल सिंह और अजय गौतम समेत 30 बसपा, जजपा व आप नेताओं को कांग्रेस में शामिल कराया गया है। इस मौके पर उदयभान ने कहा कि 15 जुलाई के बाद राज्य में विधानसभा स्तरीय सम्मेलन आरंभ किए जाएंगे। फिलहाल जिला कार्यकर्ता सम्मेलन चल रहे हैं।

 

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed