Loksabha Election 2024 : हरियाणा में नवीन जिंदल व वरुण मुलाना सहित 33 दावेदारों ने लोकसभा नामांकन पत्र भरे

अंबाला सीट से नामांकन करते वरुण मुलाना, साथ में भूपेंद्र हुडा और उदयभान।

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। Loksabha Election 2024 : हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों के लिए बृहस्पतिवार को कुरुक्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार नवीन जिंदल, अंबाला से कांग्रेस उम्मीदवार वरुण चौधरी मुलाना, भिवानी-महेंद्रगढ़ से जेजेपी के उम्मीदवार राव बहादुर सिंह, अंबाला से इनेलो उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह और कुरुक्षेत्र से आइएनडीआइए गठबंधन के उम्मीदवार डा. सुशील गुप्ता समेत 33 प्रत्याशियों ने चुनाव मैदान में ताल ठोंकी। अब तक कुल उम्मीदवारों की संख्या 82 हो चुकी है। कुरुक्षेत्र ने भाजपा उम्मीदवार नवीन जिंदल की धर्मपत्नी शालू जिंदल ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया है, जबकि सोनीपत में गोहाना के कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने कांग्रेस के कवरिंग कंडीडेट के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सोनीपत से कांग्रेस उम्मीदवार सतपाल ब्रह्मचारी पहले ही अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके थे।

कुरुक्षेत्र में आम आदमी पार्टी की सुमित्रा देवी ने भी नामांकन किया दाखिल

 

कुरुक्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार नवीन जिंदल का नामांकन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और मंत्री सुभाष सुधा ने कराया। नवीन जिंदल और शालू जिंदल ने तीन-तीन नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। अंबाला में कांग्रेस उम्मीदवार वरुण मुलाना का नामांकन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान व पूर्व राजस्व मंत्री चौधरी निर्मल सिंह ने कराया। वरुण मुलाना ने दो नामांकन पत्र दाखिल किए। अंबाला में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में पूजा ने भी नामांकन दाखिल किया है। कुरुक्षेत्र में आइएनडीआइए गठबंधन के उम्मीदवार डा. सुशील गुप्ता का नामांकन भूपेंद्र हुड्डा, पंजाब के वित्तमंत्री हरपाल चीमा, चौधरी उदयभान और पूर्व स्पीकर अशोक अरोड़ा कराने पहुंचे। सुशील गुप्ता ने दो नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। कुरुक्षेत्र में आम आदमी पार्टी की सुमित्रा देवी ने भी नामांकन किया है।

भिवानी-महेंद्रगढ़ में जेजेपी उम्मीदवार राव बहादुर सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला उनका नामांकन दाखिल कराने नारनौल पहुंचे, जबकि दूसरा नामांकन कवरिंग कैंडिडेट के रूप में करण सिंह का दाखिल हुआ है। हिसार में राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी के देवगिरि ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इनके अलावा सभी नामांकन निर्दलीय और कुछ मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के हुए हैं।

प्रत्याशियों की संपत्ति का ब्योरा
चार वर्षों में दोगुना हो गई वरुण चौधरी की संपत्ति

 

अंबाला : कांग्रेस प्रत्याशी वरुण चौधरी

– कुल सम्पत्ति : 20 करोड़ 59 लाख रुपये
– ऋण : 61 लाख 73 हजार 716 रुपये

 

भिवानी-महेंद्रगढ़ : जजपा प्रत्याशी राव बहादुर सिंह

कुल संपत्ति : 25.21 करोड़
लोन : 1.09 करोड़

कुरुक्षेत्र : आप के प्रत्याशी सुशील गुप्ता

कुल संपत्ति : 71 करोड़ 99 लाख, 19 हजार, 36
ऋण : छह करोड़ 62 लाख 99 हजार 80 रुपये

कुरुक्षेत्र : भाजपा प्रत्याशी नवीन जिंदल

कुल संपत्ति : 897.79 करोड़
ऋण : मैसर्ज नवीन जिंदल एंड संस एचयूएफ से 6.92 करोड़ का पर्सनल लोन।

 

Tag- Loksabha Election 2024, Lok Sabha nomination papers, Naveen Jindal, Varun Mulana, Sushil Gupta, Rao Bahadur Singh

Loksabha Election 2024, Lok Sabha nomination papers, Naveen Jindal, Varun Mulana, Sushil Gupta, Rao Bahadur Singh

You may have missed