Loksabha Election 2024 : कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की आठवीं सूची, 14 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी

नई दिल्ली, एजेंसी: Loksabha Election 2024: कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की आठवीं सूची जारी की है। इसमें चार राज्यों की 14 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है। इसमें उत्तर प्रदेश और तेलंगाना की चार लोकसभा सीट, मध्य प्रदेश और झारखंड की तीन-तीन लोकसभा सीटें शामिल हैं।

ये हैं उम्मीदवार

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद से डाली शर्मा, बुलंदशहर से शिवराम वाल्मीकि, सीतापुर से नकुल दुबे और महाराजगंज से वीरेंद्र चौधरी को मैदान में उतारा है। मध्य प्रदेश में गुना से राव यादवेंद्र सिंह, दामोह से तारवीर सिंह लोधी, विदिशा से प्रताप भानु शर्मा, झारखंड में खुंटी से कालीचरण मुंडा, लोहरदगा से सुखदेव भगत, हजारीबाग सीट से जय प्रकाशभाई पटेल को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा तेलंगाना में आदिलाबाद से डॉ. सुगुन कुमारी चेलीमला, निजामाबाद से ततीपति जीवन रेड्डी, मेडक से नीलम मधु, भोनगीर से चमला किरण कुमार रेड्डी को मैदान में उतारा है।

अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट को लेकर कोई बात नहीं

इससे पहले कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, झारखंड और गोवा के लिए लोकसभा उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई थी। लेकिन अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट को लेकर कोई बात नहीं हुई। इस बारे में अब पार्टी नेतृत्व फैसला करेगा कि वहां से कौन उम्मीदवार होंगे। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने अमेठी और रायबरेली के बारे में पूछे जाने पर कहा कि बैठक में इसको लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि पिछली बैठक में हमने प्रस्ताव दिया था और इस बारे में नेतृत्व को फैसला करना है। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई ने पिछले गुरुवार को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति के समक्ष प्रस्ताव दिया कि अमेठी और रायबरेली लोकसभा क्षेत्रों से गांधी परिवार के सदस्य ही चुनाव लड़ें क्योंकि स्थानीय लोगों की यह मांग है।

अमेठी में पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा की उम्मीदवार स्मृति इरानी से राहुल गांधी को हार का सामना करना पड़ा था। लंबे समय तक रायबरेली का प्रतिनिधित्व करने वालीं सोनिया गांधी ने इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। राहुल गांधी को केरल के वायनाड से पहले ही उम्मीदवार घोषित किया जा चुका है।

Tag- Loksabha Election 2024, Congress Party, Congress Eight List

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed