Loksabha Election 2024: बिहार-उत्तर प्रदेश की करीब दर्जन भर सीटों पर प्रत्याशी उतारने के प्रयास में AIMIM, इंडिया गठबंधन के लिए खतरे की घंटी
नई दिल्ली, BNM News : Loksabha Election 2024: पिछले लोकसभा चुनाव में तेलंगाना और महाराष्ट्र की सफलता से उत्साहित एआइएमआइएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसीअसदुद्दीन ओवैसी इस बार हिंदी पट्टी में पांव पसारने की जुगत में हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में पहली बार पांच सीटों पर विजय और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में मिली आंशिक कामयाबी ने उनके दल आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) का हौसला बढ़ा दिया है। इसलिए उन्होंने हिंदी पट्टी के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों पर फोकस बढ़ाया है। बिहार-उत्तर प्रदेश की करीब दर्जन भर सीटों पर प्रत्याशी उतारने के प्रयास में हैं। अल्पसंख्यक वोटरों से उम्मीद लगाने वाले दलों के लिए यह खतरे की घंटी की तरह है। ओवैसी के आगे बढ़ने का मतलब मुस्लिम वोटरों में बिखराव तय है।
राजद से खार खाए हुए हैं ओवैसी
बिहार में अपने पांच में से चार विधायकों के पाला बदलकर तेजस्वी यादव के साथ चले जाने के कारण ओवैसी पहले से ही राजद से खार खाए हुए हैं। पिछले संसदीय चुनाव में ओवैसी ने तीन राज्यों में अलग-अलग तीन प्रत्याशी उतारे थे। तेलंगाना के हैदराबाद से वह स्वयं लड़े थे। बिहार के किशनगंज एवं महाराष्ट्र के औरंगाबाद से अपने दल के प्रत्याशी उतारे थे। करीब 70 प्रतिशत मुस्लिम वोटरों वाली किशनगंज सीट पर लगभग तीन लाख वोट लाकर एआइएमआइएम चूक गई थी, किंतु अन्य दोनों सीटों पर उसे सफलता मिली थी। इस बार बिहार में आठ सीटों पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी है। चार सीमांचल में और शेष अन्य प्रमंडलों में। बिहार विधानसभा चुनाव में एआइएमआइएम की सफलता संसदीय चुनाव में उलटफेर का संकेत देती है।
झारखंड में स्थानीय नेताओं के संपर्क में
झारखंड में भी दो-तीन सीटों पर लड़ने की बात चल रही है। इसके लिए स्थानीय नेताओं के संपर्क में हैं। ओवैसी पिछले महीने बिहार गए थे। वहां तीन दिन रहे। 2019 में संयुक्त विपक्ष में सिर्फ कांग्रेस को बिहार में मात्र एक सीट मिली थी। ओवैसी की सक्रियता से इस बार उस पर ग्रहण लग सकता है।
यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे ने दिया हौसला
उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव में एआइएमआइएम ने 95 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे, जिनमें 58 सीटों पर कांग्रेस से ज्यादा वोट मिले थे। इस नतीजे ने ओवैसी को यूपी के लिए भी हौसला दिया है। जिन सीटों पर ओवैसी की सक्रियता बढ़ती दिख रही है, उनमें मेरठ, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, संभल और मुरादाबाद प्रमुख हैं। महज एक वर्ष पहले निकाय चुनाव में मेरठ के महापौर चुनाव में एआइएमआइएम प्रत्याशी ने अच्छा प्रदर्शन किया था। सपा-रालोद गठबंधन एवं बसपा को भी पीछे छोड़ दिया था। हालांकि भाजपा से पीछे रह गया था। ओवैसी ने घोषणा कर रखी है कि उत्तर प्रदेश की 10-15 सीटों पर वह संभावना तलाश रहे हैं। उनका मानना है कि रालोद के भाजपा के साथ चले जाने के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सपा कमजोर हो चुकी है।
लालू से ओवैसी का है पुराना बैर
बंगाल से सटे बिहार के पूर्वी हिस्से को सीमांचल कहा जाता है। यहां लोकसभा की चार सीटें हैं-किशनगंज, कटिहार, अररिया एवं पूर्णिया। सभी मुस्लिम बहुल हैं। किशनगंज में सबसे ज्यादा मुस्लिम हैं। यही कारण है कि यहां सिर्फ 1967 में प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के लखन लाल कपूर की जीत को अपवाद मान लिया जाए तो कभी गैर मुस्लिम प्रत्याशी की जीत नहीं हुई है। बिहार में 2020 के विधानसभा चुनाव में पांच सीटों पर जीत मिली थी, लेकिन एक वर्ष के भीतर ही उनके चार विधायकों को तेजस्वी यादव ने तोड़कर राजद की सदस्यता दिला दी। ओवैसी के लिए यह बड़ा झटका था। इससे पार्टी लड़खड़ा गई थी। फिर से खड़ा होने की कोशिश में हैं।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन