Loksabha Election 2024: हरियाणा कांग्रेस कर रही लोकसभा के लिए नाम फाइनल, जानें किन नामों पर हो रही चर्चा

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़ : Loksabha Election 2024: हरियाणा कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में राज्य की नौ लोकसभा सीटों के संभावित उम्मीदवारों के नाम पर रविवार को भी मंथन पूरा नहीं हो सका। 362 दावेदारों के नाम पर चर्चा के बाद स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में मजबूत दावेदारों को चिह्नित किया जा चुका है, लेकिन अभी फाइनल चर्चा होनी बाकी है। हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने संकेत दिए हैं कि पैनल तैयार कर कांग्रेस हाईकमान को भेजने में अभी दो से तीन दिन का समय लग सकता है।

नई टीम को मिल सकता है चुनाव लड़ने का मौका

 

कांग्रेस प्रभारी के इस संकेत के बाद माना जा रहा है कि पार्टी नेतृत्व भाजपा के टिकटों के घोषित होने का इंतजार कर रहा है, ताकि उनके हिसाब से जातीय संतुलन साधते हुए कांग्रेस अपने उम्मीदवार दे सके। कांग्रेस के पहली पंक्ति के वरिष्ठ नेताओं ने इस बार स्वयं आगे बढ़कर लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए आवेदन नहीं किया है। लेकिन इन नेताओं का मानना है कि कांग्रेस हाईकमान उनके अनुभव को देखते हुए स्वयं ही चुनाव लड़ने अथवा नहीं लड़ने पर फैसला लेता है। कांग्रेस के इन वरिष्ठ नेताओं की यह भी दलील है कि इस बार यदि नई टीम को चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा तो यह उनके और पार्टी दोनों के हित में होगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भगत चरण दास की अध्यक्षता में नई दिल्ली स्थित हिमाचल सदन में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई, जिसमें पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया के साथ हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान शामिल हुए।

कई नेताओं की प्राथमिकता में हरियाणा में विधानसभा चुनाव

 

आइएनडीआइए गठबंधन के तहत कुरुक्षेत्र लोकसभा की एक सीट आम आदमी पार्टी को दी जा चुकी है। कांग्रेस को अब नौ लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार तय करने हैं। कांग्रेस के अधिकतर वरिष्ठ नेता इसलिए लोकसभा चुनाव लड़ने से कन्नी काट रहे हैं, क्योंकि इसी साल अक्टूबर में राज्य में विधानसभा चुनाव हैं। इसलिए उनकी प्राथमिकता लोकसभा के बजाय विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर अधिक है, लेकिन इसके बाद भी यदि पार्टी हाईकमान उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने का आदेश देगा तो वह इन्कार नहीं कर सकेंगे। हरियाणा कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में रविवार सुबह को भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए निवर्तमान सांसद बृजेंद्र सिंह की संभावित लोकसभा सीट को लेकर भी चर्चा हुई। बृजेंद्र सिंह को हिसार अथवा सोनीपत लोकसभा सीट में से किसी एक पर लड़ाया जा सकता है। इन दोनों सीटों पर पहले भाजपा के उम्मीदवारों को देखा जाएगा। तब कांग्रेस अपना उम्मीदवार घोषित करेगी। रोहतक में राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा का लोकसभा चुनाव लड़ना तय है। हालांकि भाजपा ने उनके विरुद्ध यह कहना आरंभ कर दिया है कि जब दीपेंद्र राज्यसभा में हैं तो वह अपने क्षेत्र की आवाज क्यों नहीं उठा रहे हैं। ऐसे में उनके लोकसभा चुनाव लड़ने अथवा नहीं लड़ने का कोई खास फायदा नहीं होने वाला है।

हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी ने क्या कहा

हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने संकेत दिए हैं कि भविष्य में कुछ और लोग कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। उनके संकेत में यह संभावना छिपी है कि टिकटों के बंटवारे के बाद यदि भाजपा के कुछ असंतुष्ट मजबूत स्थिति में हुए तो उन्हें कांग्रेस अपने यहां इंट्री दे सकती है। प्रभारी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा के करीब आधा दर्जन वरिष्ठ नेता कांग्रेस में आने को तैयार हैं, लेकिन उन्हें टिकट दिया जाना है या नहीं, यह मैं अभी नहीं कह सकता। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में ऐसे नामों पर हम चर्चा जरूर करेंगे, लेकिन स्क्रीनिंग कमेटी के रुख के बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा कि जो भी पैनल तैयार हो जाएंगे, उन्हें कांग्रेस हाईकमान को भेज दिया जाएगा और जो बचेंगे, उन्हें तैयार कर अगले दो से तीन दिनों में प्रेषित करने की योजना है।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed