Loksabha Election 2024 : आचार संहिता उल्लंघन पर हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल को नोटिस, आयोग ने 72 घंटे में मांगा जवाब

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़: Loksabha Election 2024 : भाजपा की विजय संकल्प रैली के बाद सीएम के लिए सजाया शामियाना परिवहन मंत्री असीम गोयल (Aseem Goyal) के लिए भारी पड़ गया। इस शामियाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से आचार संहिता उल्लंघन के लिए परिवहन मंत्री असीम गोयल को नोटिस जारी किया है।
शामियाने लगाने की अनुमति क्यों नहीं ली
नोटिस से निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्टीकरण मांगा है कि आखिर इस शामियाने लगाने की अनुमति क्यों नहीं ली। ऐसे में लोकसभा चुनाव में अंबाला लोकसभा क्षेत्र में यह किसी पार्टी के नेता को दिया पहला आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस है। दरअसल वीरवार को शहर के रामबाग मैदान में भाजपा की विजय संकल्प रैली हुई थी। इसमें सीएम नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे।
शामियाने के लिए सड़क को बंद कर दिया गया
इसी कार्यक्रम के दौरान सीएम को मंत्री असीम गोयल के आवास पर भी आना था। इसके लिए असीम गोयल के घर के बाहर जा रही सड़क पर शामियाना लगाया था। शामियाने के भीतर सड़क पर ही खाने के लिए टेबल और कुर्सियां लगाई थी। इतना ही नहीं, इस शामियाने के लिए सड़क को बंद कर दिया गया था और वाहनों का असीम गोयल के घर से पहले बने कट से पुलिस गुजार रही थी। जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कत हुई।
निर्वाचन अधिकारी ने टीम से पुष्टि कराई
इस मामले की जानकारी जैसे ही निर्वाचन अधिकारी डॉ शालीन को लगी तो उन्होंने चुनाव कार्य में लगी अपनी अधिकारियों की टीम से पुष्टि कराई। इसके बाद यह नोटिस दिया गया है। खास बात तो यह है कि गरुवार के कार्यक्रम के लिए निर्वाचन अधिकारी से कार्यक्रम स्थल, असीम गोयल के आवास पर सीएम के भोजन और सीएम की 11 गाड़ियों के लिए अनुमति ली गई थी। मगर इस अनुमति में सड़क पर शामियाना लगाने की अनुमति ली ही नहीं गई थी। बहरहाल, अब देखना होगा कि परिवहन मंत्री की तरफ से क्या जवाब आता है। सहायक रिटर्निंग अफसर दर्शन कुमार ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी की तरफ से मंत्री असीम गोयल को नोटिस दिया गया है। इसमें उनसे जवाब लिया जा रहा है।
मंत्री का स्पष्टीकरण
परिवहन मंत्री असीम गोयल ने कहा कि एक मेरे बिजनेस पार्टनर हैं। उनका पारिवारिक मामला है। मैंने न कभी ऐसा किया न कभी कर सकता हूं। मेरी खुद एक बेटी है, दूसरे की बेटी के बारे में ऐसा कैसे सोच सकता हूं। मैं तो खुद हैरान रह गया आरोपों को पढ़कर। अब उन्हें किसने सलाह दी, पता नहीं। मेरा इस मामले से कोई लेना देना नहीं है। वहीं आचार संहिता उल्लंघन मामले में नियमानुसार जवाब दिया जाएगा।
Tag- Loksabha Election 2024, Aseem Goyal, Notice to Haryana Transport Minister, code of conduct violation, Election Commission
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन