Loksabha Election 2024: दिल्ली में सोनिया व राहुल गांधी तक पहुंचा प्रत्याशियों का चयन, इन नामों पर लग सकती है मुहर

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज : Loksabha Election 2024: लगातार लटक रहा दिल्ली के तीन कांग्रेस प्रत्याशियों का चयन अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पाले से भी आगे निकलकर सोनिया और राहुल गांधी तक पहुंच गया है। कहा जा रहा है कि उनकी रजामंदी के बाद ही तीनों प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जाएंगे। संकेत ऐसे भी मिल रहे हैं कि उम्मीदवारों के नाम चौंका भी सकते हैं।

तीन उम्मीदवार भी तय नहीं कर पा रही कांग्रेस

दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर इस बार आप- कांग्रेस गठबंधन में चुनाव लड़ रही हैं। चार सीटें आप के पास हैं जबकि तीन कांग्रेस को मिली हैं। दिलचस्प यह कि आप अपने चारों उम्मीदवार लगभग डेढ़ माह जबकि भाजपा अपने सातों प्रत्याशी करीब माह भर पहले घोषित कर दिए हैं। लेकिन कांग्रेस अपने तीन उम्मीदवार भी तय नहीं कर पा रही है।

नामों पर नहीं बनी सहमति

 

प्रदेश कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी और पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की अनेकानेक बैठकों के बाद भी नामों पर सहमति नहीं बन सकी है। पार्टी सूत्र बताते हैं कि प्रदेश कांग्रेस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली से पूर्व सांसद संदीप दीक्षित, चांदनी चौक से पूर्व सांसद जयप्रकाश अग्रवाल एवं उत्तर पश्चिमी दिल्ली से पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान का नाम प्रस्तावित किया गया था। लेकिन सीईसी में उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार, चांदनी चौक से संदीप दीक्षित और उत्तर पश्चिमी दिल्ली से उदित राज का नाम रख दिया। इससे जयप्रकाश अग्रवाल का नाम कटने की संभावना भी बन गई। इसी पर विवाद खड़ा हुआ।

कन्हैया कुमार और उदित राज के नाम पर ज्यादा मशक्कत

 

पार्टी नेताओं का कहना है कि कन्हैया कुमार का नाम जेएनयू में की गई बयानबाजी और उदित राज की भाजपा छोड़ने के बाद हिंदुत्व के विरोध में बयानबाजी करने के कारण इन्हें प्रत्याशी बनाने से दिल्ली में गलत संदेश जाएगा। इसी तरह जयप्रकाश अग्रवाल चांदनी चौक सीट पर काफी मजबूती से चुनाव लड़ सकते हैं जबकि उनका टिकट काटना पार्टी के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की मानें तो इसीलिए आलाकमान भी सारे मामले को देख रहा है। संभावना जताई जा रही है कि सीईसी के नामों को ही अंतिम स्वीकृति दे दी जाए। अगर किसी सूरत में उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार का नाम हटाया जाता है तब फिर प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली को इस सीट से लड़ने के लिए कहा जा सकता है। शेष दो सीटों पर बदलाव के आसार थोड़े कम ही लग रहे हैं। वैसे नेताओं की मानें तो रस्साकशी अभी जारी है, कुछ नहीं पता कि क्या निर्णय हो जाए।

 

Tag- Loksabha Election 2024, Rahul Gandhi, Sonia Gandhi, Kanhaiya Kumar, Udit Raj, Sandip Dixit, Jaiprakash Aggarwal, Alka Lamba, Arvinder Singh Lovely, Delhi Loksabha Seat, Congress Condidate

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed