Loksabha Election 2024: सपा ने वोट लेकर भी मुस्लिमों का साथ नहीं दिया, अब झांसे में न आना : आकाश आनंद
बरेली, बीएनएम न्यूज : Loksabha Election 2024: बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद (Akash Anand) सोमवार को जनसभा में सपा, कांग्रेस और भाजपा पर खूब बरसे। सपा के लिए कहा ‘एक लाल टोपी वाले भइया साइकिल के सहारे प्रदेश की सत्ता में आए थे, तब दूसरों का टोपी पहना गए। उनके पास पांच साल के काम बताने के लिए नहीं हैं। बीते विधानसभा चुनावों में भी मुस्लिमों ने उन्हें एकतरफा वोट दिए थे। इसके बावजूद उनके पक्ष में सपा नेताओं के मुंह से एक शब्द नहीं निकला। जो लोग मुस्लिमों का वोट लेकर उनके लिए लड़ नहीं सकते, ऐसे लोगों के झांसे में मत आना।’
कांग्रेस पर भी कसा तंज
आनंद प्रकाश ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बिना तंज कसा ‘वो भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं। 60 वर्ष शासन किया तब भारत नहीं जोड़ सके, अब कौन सा फेवीकोल लेकर घूम रहे हैं।’ वो कहते हैं कि आरक्षण देंगे। यह काम तो कांशीराम और बहन मायावती पहले ही कर चुकी हैं। हमें आपकी कोई जरूरत नहीं, घर बैठिए।
मंडलीय जनसभा में उन्होंने शिक्षा, सुरक्षा और रोजगार को मुद्दा बनाते हुए भाजपा सरकार को भी घेरा।
भाजपा पर भी किए प्रहार
आनंद ने कहा कि भाजपा वाले वोट मांगने आएं तो 10 साल का हिसाब मांगना। शिक्षा और रोजगार के नाम पर सिर्फ पेपर लीक की सूचनाएं आ रहीं। डिजिटल इंडिया का नारा लग रहा मगर, बड़ी संख्या में स्कूलों में कंप्यूटर नहीं हैं। बच्चों को शिक्षा से दूर रखना उनके भविष्य से खिलवाड़ है। जब वे पढ़ नहीं सकेंगे तो आरक्षण कैसे ले सकेंगे। सरकारी नौकरियां निकल ही नहीं रहीं, कुछ प्राइवेट आती हैं तो एक-एक सीट पर 10 हजार आवेदक होते हैं। वहीं, प्रदेश की सरकार रात आठ बजे के बाद छात्राओं की सुरक्षा का जिम्मा नहीं लेती। शिक्षा, सुरक्षा और रोजगार न देने पाने वाले लोग अखंड भारत की बात करते हैं।
80 करोड़ लोगों को राशन देने पर सवाल
उन्होंने कहा कि भाजपा वाले 80 करोड़ लोगों को राशन देने की बात कहते हैं। इसकी जरूरत पड़ी क्योंकि इतनी बड़ी आबादी के पास कमाने का साधन नहीं है। इस राशन की कीमत हमें भविष्य में चुकानी होगी। प्रति परिवार वर्ष में पांच-छह हजार से ज्यादा का राशन नहीं मिलता है। यदि परिवार के एक सदस्य को 15-20 हजार रुपये की नौकरी दी जाती तो वर्ष में ढाई लाख रुपये वेतन आता। भाजपा वालों को बता दो कि हमें राशन नहीं, पैरों पर खड़े होने के अवसर चाहिए। इन लोगों ने हमारे हाथ में कटोरा दिया, वो वोट मांगने आएं तो वही कटोरा देकर लौटा देगा। आकाश आनंद ने बुलडोजर को बेइज्जती का टैग बताते हुए कहा कि इससे दूसरी की छतें ध्वस्त कर दी गईं।
Tag- Loksabha Election 2024, Sawajwadi Party, Akash Anand, BSP News, UP Politics
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन