Loksabha Election 2024: कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राजनाथ सिंह बोले, आपातकाल में मां के अंतिम संस्कार के लिए पैरोल तक नहीं मिली थी

नई दिल्ली, एएनआइ : विपक्ष के ‘अघोषित आपातकाल’ के आरोपों पर निशाना साधते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को आपातकाल के दौरान अपनी गिरफ्तारी को याद किया और कहा कि वह 18 महीनों तक जेल में थे। इस दौरान उन्हें अपनी बीमार मां को देखने जाने और उनके अंतिम संस्कार में सम्मिलित होने के लिए पैरोल तक नहीं दी गई थी। उन्होंने कहा कि आपातकाल के जरिये तानाशाही लागू करने वाले हम पर तानाशाह होने का आरोप लगा रहे हैं।

मुझे रिहा नहीं किया गया, मुझे पैरोल नहीं मिली

 

एक साक्षात्कार में राजनाथ ने बताया कि आपातकाल के विरुद्ध जेपी आंदोलन में उन्हें जेल में बंद कर दिया गया था। वह उस समय 24 वर्ष के थे और नई-नई शादी हुई थी। पहले उन्हें मीरजापुर जेल में रखा गया था, बाद में नैनी की केंद्रीय जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था। स्थानांतरित किए जाने के दौरान उनकी मां ने कहा था कि कुछ भी हो जाए, माफी मत मांगना। एक वर्ष बाद जब उनकी मां को पता चला कि आपातकाल बढ़ा दिया गया है तो उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया और 27 दिन अस्पताल में रहने के बाद उनकी मृत्यु हो गई। राजनाथ ने कहा, ‘मुझे रिहा नहीं किया गया, मुझे पैरोल नहीं मिली। मैंने जेल में ही सिर मुंडवाया और उनका अंतिम संस्कार मेरे भाइयों ने किया, मैं नहीं पहुंच सका था।’

आतंकवाद से लड़ने में भारत पाकिस्तान को पूरी मदद देने को तैयार

 

पाकिस्तान से जुड़े सवाल पर रक्षा मंत्री ने कहा, ‘अगर पाकिस्तान आतंकवाद के जरिये भारत को अस्थिर करने का प्रयास करता है तो उसे परिणाम भुगतने होंगे। पाकिस्तान को आतंकवाद पर नियंत्रण करने की जरूरत है। अगर पाकिस्तान को लगता है कि वह इसे नियंत्रित करने में सक्षम नहीं है और वह पड़ोसी होने के नाते भारत की मदद लेना चाहता है तो उसे लेनी चाहिए। आतंकवाद से लड़ने में भारत पूरी मदद देने को तैयार है।’ रक्षा मंत्री ने कहा, ‘वे हमारे पड़ोसी हैं और अगर उनकी मंशा साफ है कि आतंकवाद खत्म होना चाहिए, उन्हें यह खुद करना चाहिए या भारत की मदद लेनी चाहिए… हम दोनों आतंकवाद को खत्म कर सकते हैं। लेकिन यह उनकी तरफ से होना चाहिए, मैं सिर्फ सलाह दे रहा हूं।’

कोई भी भारत की एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता

 

चीन द्वारा भारत की भूमि पर कब्जे की खबरों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कोई भी भारत की एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता। जबकि कांग्रेस शासनकाल में चीन ने भारत की एक हजार वर्ग किलोमीटर भूमि पर कब्जा कर लिया था। एलएसी के उस पार चीन द्वारा माडल गांव और चौकियां स्थापित करने के सवाल पर राजनाथ ने कहा कि दोनों देश एलएसी के अपनी तरफ के हिस्से पर निर्माण कर सकते हैं और भारत भी कर रहा है। अमेरिका के साथ संबंधों को बढ़ावा देते हुए रूस के साथ ऐतिहासिक साझेदारी को संतुलित करने की भारत की क्षमता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा, ‘हमारी नीति गुटनिरपेक्षता की नहीं, बल्कि मल्टी-अलाइनमेंट की है। हम किसी के भी साथ अच्छे संबंध रख सकते हैं।’

केंद्र सरकार को चुनावी बांड योजना पर कोई पछतावा नहीं

सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल में रद की गई चुनावी बांड योजना के बारे में उन्होंने कहा कि योजना के फायदों के बारे में समय फैसला करेगा। साथ ही कहा कि केंद्र सरकार को अपने फैसले पर कोई पछतावा नहीं है। सरकार ने यह फैसला उचित विचार-विमर्श के बाद लिया था। लेकिन सरकार सुप्रीम कोर्ट के विरुद्ध भी नहीं है और उसके फैसले की आलोचना नहीं कर रही है। अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस द्वारा अग्निवीर योजना खत्म करने के वादे पर रक्षा मंत्री ने कहा कि वह ऐसे वादे इसलिए कर रही है क्योंकि उन्हें पता है कि वे सरकार बना सकने में सक्षम नहीं होंगे।

कांग्रेस व आइएनडीआइए के लिए तुष्टीकरण कोई नई चीज नहीं

कांग्रेस के घोषणा पत्र को प्रतिगामी बताते हुए राजनाथ ने कहा कि भाजपा का घोषणा पत्र प्रगतिशील होगा जिसे जल्द ही जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व आइएनडीआइए के लिए तुष्टीकरण कोई नई चीज नहीं है, लेकिन भाजपा की नीति है- सबके लिए न्याय, तुष्टीकरण किसी का नहीं। कांग्रेस नेताओं के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर रक्षा मंत्री ने कहा कि उन्हें समझ आ गया है कि कांग्रेस ‘परिवारवादी पार्टी’ है। लालू यादव की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरुद्ध ‘कोई परिवार नहीं’ टिप्पणी पर राजनाथ ने कहा कि लालू ने राजनीति की मर्यादा लांघी है। प्रधानमंत्री पूरे देश को अपना ही परिवार मानते हैं। राजनाथ ने कहा कि भाजपा लोकसभा चुनावों में कर्नाटक और तमिलनाडु में सभी सीटें हासिल करने का प्रयास कर रही है और केरल में भी कुछ सीटें जीतेगी। पार्टी 2026 में तमिलनाडु में सरकार बनाने का प्रयास भी जारी रखेगी। जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोपों पर उन्होंने कहा कि विपक्षी दल लोगों को गुमराह कर रहे हैं।

 

Tag – Loksabha Election 2024,  Congress Manifesto, Rajnath Singh, 1975 Emergency, India Pakistan Relation, India China Border Issue, Agniveer Yojana, electoral bond scheme

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed