Loksabha Election 2024: ये तुम्हारे बाप-दादा की … कंगना रनौत ने बोला तीखा हमला, विक्रमादित्य सिंह बोले- हिमाचल में कभी इस्तेमाल नहीं हुई ऐसी भाषा

मंडी, बीएनएम न्यूज : Loksabha Election 2024:  हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी व अभिनेत्री कंगना रनौत ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के मंत्री पुत्र विक्रमादित्य पर तीखा हमला करते हुए उन्हें झूठा, पलटूबाज और छोटा पप्पू बताया। गोमांस खाने के आरोपों पर भी कंगना ने विक्रमादित्य सिंह को चुनौती दी कि अगर उनके पास इसका वीडियो है तो वह दिखाते क्यों नहीं। फोटो, रेस्टोरेंट का नाम और बिल भी बताएं। मुंबई से लौटते ही कुल्लू जिले के मनाली में जनसभा के दौरान कंगना ने कांग्रेस के विक्रमादित्य के आरोपों का जवाब तीखे शब्दों में दिया।

छोटे पप्पू से क्या उम्मीद करें जब बड़ा पप्पू शक्ति के विनाश की बात करता हो

 

कंगना ने उन्हें अपवित्र व कलंकित बताने पर कहा कि विक्रमादित्य की तरह वह राज परिवार में नहीं गरीब घर में पैदा हुई थी। विक्रमादित्य आज जहां हैं, अपनी मेहनत के नहीं बल्कि पिता के दम पर हैं। जबकि उन्होंने अपने पिता और माता के नाम के बिना फिल्म इंडस्ट्री में कड़ी मेहनत कर नाम कमाया है। बकौल कंगना रनौत, छोटे पप्पू से क्या उम्मीद करें जब बड़ा पप्पू शक्ति के विनाश की बात करता हो। कंगना का बड़ा पप्पू का इशारा राहुल गांधी की तरफ रहा है। कंगना ने कहा कि फिल्मी दुनिया में भी ऐसे कई परिवारवादी पप्पू थे, उनका बाखूबी मुकाबला किया। लड़कियों का प्रयोग कर उनके मुंह बंद करवाने वालों को बेनकाब किया तो मुझे नोटिस भेजे। फिल्मी दुनिया में अकसर कहा जाता था कि फिल्म हीरो के बिना नहीं चलती है। मैंने अपनी फिल्मों से हीरो गायब कर कई सफल फिल्में कर ऐसे लोगों के मुंह बंद कर दिए। भारत के एक-एक नागरिक ने मेरा साथ दिया।

मंडी किसी के बाप-दादा की रियासत नहीं, यह मोदी का नया भारत

 

कंगना ने विक्रमादित्य सिंह को चेताया कि अब रजवाड़ों का राज नहीं है। न ही किसी के बाप-दादा की रियासत है। यह नरेन्द्र मोदी का नया भारत है। चुनाव डंके की चोट पर लडूंगी और एक बार नहीं बार-बार जीतूंगी। वह राजनीति में अपनी छोटी सी जगह बनानी चाहती हैं तो पप्पू को मिर्ची लग गई। कंगना ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भी नहीं बख्शा। बोलीं, उनका घर तोड़ने का प्रयास किया। वह पप्पुओं के सरदार हैं। एक नहीं कई बार धमकाया। आज वह जिस मंच पर हैं, उद्धव ठाकरे अब तमाशा देखने को विवश हैं। कंगना ने मतदाताओं से आग्रह किया कि वह कांग्रेस के झांसे में न आएं।

विक्रमादित्य बोले, कंगना को भगवान श्रीराम सद्बुद्धि दें

 

कंगना के शब्दबाण के बाद विक्रमादित्य सिंह ने वीडियो संदेश के जरिये पलटवार करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम उन्हें जल्द सदबुद्धि दें। कंगना को बड़ी बहन बताते हुए विक्रमादित्य ने कहा कि कंगना क्या खाती हैं और मुंबई में क्या पीती हैं, हिमाचल की जनता को इससे कुछ लेना-देना नहीं है। न ही यह हिमाचल के मुद्दे हैं। खाने-पीने के बजाय कंगना मुद्दों पर बात करें तो बेहतर रहेगा। मनाली की जनसभा में कंगना ने जिस भाषा शैली का प्रयोग किया है वह हिमाचल की संस्कृति नहीं है। अब तक देवभूमि में ऐसी शब्दावली का प्रयोग नहीं हुआ है।

विक्रमादित्य ने कहा कि प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी आपदा मनाली में आई थी। मनाली में अपना घर बताने वाली कंगना कांग्रेस को कोसने के बजाय उस पर बात करतीं तो बेहतर होता। प्रदेश सरकार ने 48 घंटे में बंद रास्तों को खोलकर जनता को राहत पहुंचाने का काम किया था। ग्राउंड जीरो पर जाकर पतलीकूहल का पुल और लेफ्ट बैंक बहाल करवाया। मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए उनका क्या योगदान और विजन है, जनता को यह बताने का कष्ट करें। कंगना की ऐसी शब्दावली के लिए उन्हें नमन है।

 

Tag- Loksabha Election 2024, Kangana Ranaut, Vikramaditya Singh, beef Issue, Mandi Loksabha Seat

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

You may have missed