Loksabha Election: हरियाणा में गुटबाजी के चलते नहीं हो सका कांग्रेस प्रत्याशियों का चयन, जानें क्या हुआ अब तक

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़ : Loksabha Election: हरियाणा की नौ लोकसभा सीटों पर कांग्रेस (Haryana Congress) के उम्मीदवार हाल-फिलहाल घोषित होने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की नई दिल्ली में हुई बैठक में हरियाणा की कुछ लोकसभा सीटों पर संभावित उम्मीदवारों के नामों को लेकर चर्चा हुई, लेकिन आपसी गुटबाजी के चलते किसी नाम पर सहमति नहीं बन पाने की वजह से अगली बैठक के लिए इस विषय को लंबित कर दिया गया। कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में हरियाणा की नौ लोकसभा सीटों पर संभावित उम्मीदवारों के नाम का पैनल तैयार किया जा चुका है, जो कि चार बार की बैठकों के बाद बना। अब सिंगल नाम तय करने के लिए फिर से राज्य की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हो सकती है, जिसके बाद सिंगल नाम के पैनल को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में रखा जाएगा। स्क्रीनिंग कमेटी में मंथन के दौरान के अब कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) और कुमारी सैलजा (Kumari Selja) भी बुलाए जा सकते हैं।

कांग्रेस ने अभी एक भी नाम तय नहीं किया

 

हरियाणा में 25 मई को छठे चरण में मतदान होना है। राज्य में भाजपा ने सभी 10 सीटों पर अपने प्रत्याशी तय कर दिए हैं। कांग्रेस ने अभी एक भी नाम तय नहीं किया है। कांग्रेस 10 सीटों में से एक सीट पर आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन में लड़ रही है। कुरुक्षेत्र सीट पर आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस गठबंधन के साथ डा. सुशील गुप्ता (Dr Sushil Gupta) को प्रत्याशी बनाया है।

किसी नाम पर सहमति नहीं बनी

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शुक्रवार ढाई घंटे तक मंथन हुआ। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व कांग्रेसाध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन भक्त चरणदास सहित हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया, प्रदेशाध्यक्ष उदयभान, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला और कुमारी सैलजा ने हिस्सा लिया। स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन भक्त चरणदास ने हरियाणा को लेकर जब चर्चा आरंभ की तो किसी नाम पर सहमति बनती दिखाई नहीं दी। रणदीप सुरजेवाला और कुमारी सैलजा पहली बार केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल हुए हैं, जबकि स्क्रीनिंग कमेटी की बैठकों में हुड्डा, उदयभान और बाबरिया ही शामिल होते रहे हैं।

अगली बैठक में चर्चा होगी

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कहा गया कि पैनल में शामिल नामों को और छोटा किया जाए। कुछ पैनल एक नाम के हैं तो कुछ पर दो व तीन नाम शामिल किए गए हैं। हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने बैठक के बाद कहा कि हरियाणा को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति की अगली बैठक में चर्चा होगी। हमारे नेताओं की आज की मीटिंग में कुछ सरसरी तौर पर चर्चा हुई है, लेकिन नाम तय नहीं हो पाए हैं। बाबरिया ने कहा कि बैठक के दौरान कुछ बड़े नेताओं को जरूरी काम से बाहर जाना पड़ा है, इसलिए अब यह बैठक अगले दो दिन बाद हो सकती है। अभी बैठक का दिन तय नहीं किया गया है।

सैलजा-सुरजेवाला एक तरफ और हुड्डा-उदयभान दूसरी तरफ

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पहले यह माना जा रहा था कि हरियाणा से केवल भूपेंद्र हुड्डा (Bhupendra Hooda) और प्रदेशाध्यक्ष उदयभान (Udaibhan) ही रहेंगे मगर शुक्रवार सुबह यह सूचना आई कि बैठक में सुरजेवाला और सैलजा भी रहेंगे। प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने इसकी पुष्टि दिन में ही कर दी थी। स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन भक्त चरणदास ने उदयभान और हुड्डा सहित प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया से चर्चा कर नौ सीटों में एक सीट रोहतक पर सिंगल नाम दीपेंद्र हुड्डा का तय किया हुआ था। बाकी सीटों पर दो व तीन नाम थे। तीन सीट को छोड़कर बाकी सीटों पर सैलजा और सुरजेवाला का मत स्क्रीनिंग कमेटी की रिपोर्ट से अलग था। इस पर जब प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने भी अपनी सहमति जताई तो प्रत्याशी चयन का मामला टाल दिया गया।

Tag-Loksabha Election, Haryana Congress, Randeep Surjewala, Kumari Selja, Bhupendra Hooda,Udaibhan

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed