इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- शारीरिक संबंध से इन्कार का सिलसिला लंबा तो ही मानेंगे क्रूरता, तभी तलाक

allahabad high court

प्रयागराज, बीएनएम न्यूजः इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने शादी के नौ साल बाद पत्नी के शारीरिक संबंध बनाने से इन्कार करने के आधार पर तलाक की मांग करने वाले मिर्जापुर के डॉक्टर पति की अपील खारिज कर दी। कहा, लंबे समय तक इन्कार का सिलसिला जारी रहे तो ही इसे क्रूरता माना जाएगा और तलाक देना संभव होगा। कोर्ट में पत्नी ने दलील थी कि रिश्ते रखकर ही वह दो बच्चों की मां बनी है।

जस्टिस सौमित्र दयाल सिंह और जस्टिस दोनादी रमेश की खंडपीठ ने कहा कि पति-पत्नी के बीच शारीरिक अंतरंगता की प्रकृति तय करना अदालत का काम नहीं है। आपसी संबंधों से इन्कार का सिलसिला लगातार जारी है अथवा नहीं, यह साबित करने का जिम्मा पक्षकारों का है।

मिर्जापुर निवासी डॉक्टर दिल्ली में प्रैक्टिस करते हैं, जबकि उनकी डॉक्टर पत्नी नौकरी से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले चुकी हैं। उनकी शादी 1999 में हुई थी। इनके दो बच्चे हैं, जिनमें एक मां तो दूसरा पिता के साथ रह रहा है। पति ने शादी के नौ साल बाद 2008 में शारीरिक रिश्ते रखने से इन्कार को आधार बनाते हुए पारिवारिक न्यायालय में तलाक की अर्जी दाखिल की। संवाद

पत्नी बोली-संबंध रखकर ही बनी हूं दो बच्चों की मां

पति ने आरोप लगाया था कि एक धर्मगुरु के बहकावे में आकर पत्नी ने उनसे दूरी बना ली है। पत्नी ने आरोपों को सिरे से नकार दिया। कहा, इसी संबंध के कारण वह आज दो बच्चों की मां हैं। इससे सिद्ध होता है कि उनके बीच दूरियां कभी थीं ही नहीं।

इन दलीलों से संतुष्ट पारिवारिक न्यायालय ने पति की अर्जी खारिज कर दी थी। पति ने अपील की थी, लेकिन वह यह साबित नहीं कर पाया कि लंबे समय तक उसके पत्नी से संबंध नहीं रहे।

यह भी पढ़ें- कनाडा की एक और हरकत, छात्र वीजा योजना की बंद, जानें भारतीय छात्रों पर क्या होगा असर?

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed