जीत के बाद भी खतरे में है यूपी के इन 13 माननीयों की सांसदी, कोर्ट बन सकता है बड़ा रोड़ा

लखनऊ, बीएनएम न्यूजः यूपी में लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाले 13 नेताओं की सांसदी खतरे में है। इन माननीयों पर गंभीर धाराओं से जुड़े मुकदमों में आरोप तय हो चुके हैं। अगर पांच साल के दौरान इनके मुकदमे सजा के अंजाम तक पहुंचते हैं तो इन्हें अपनी सदस्यता से हाथ धोना पड़ सकता है। जिन सांसदों पर आरोप तय हुए हैं, उनमें से ज्यादातर विपक्षी दलों के हैं।

अफजाल अंसारी

माफिया मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी के खिलाफ पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें गैंगस्टर ऐक्ट के एक मामले में उन्हें चार साल की सजा हो चुकी है। उनकी सदस्यता भी चली गई थी, हालांकि सुप्रीम कोर्ट में अपील के बाद राहत मिलने से उनकी सदस्यता बच गई। हालांकि, उनका मामला हाई कोर्ट में लंबित है। अगर सजा का फैसला बरकरार रहा तो उनकी सदस्यता जानी तय है।

धर्मेंद्र यादव

आजमगढ़ से जीत हासिल करने वाले सैफई परिवार के धर्मेंद्र यादव के खिलाफ चार मामले दर्ज हैं। बदायूं में दर्ज एक मामले में धर्मेंद्र के खिलाफ कोर्ट में 21 दिसंबर 2023 को आरोप तय हो चुके हैं। धर्मेंद्र यादव को 2 साल से अधिक की सजा होती है तो इनकी सांसदी खतरे में पड़ जाएगी।

धर्मेंद्र यादव ताज़ा खबरे हिन्दी ...

बाबू सिंह कुशवाहा

जौनपुर से सपा के टिकट पर जीत हासिल करने वाले बाबू सिंह कुशवाहा NRHM, आय से अधिक संपत्ति के मामलों समेत तमाम गंभीर मुकदमों में नामजद हैं। उनके खिलाफ 25 केस दर्ज हैं, जिनमें आठ मामलों में आरोप तय हो चुके हैं। यूपी पुलिस के अलावा CBI और ED के केस भी हैं।

रामभुआल निषाद

सुलतानपुर से मेनका गांधी को हराकर संसद पहुंचने वाले राम भुआल निषाद पर भी आठ मामले दर्ज हैं। गोरखपुर में दर्ज गैंगस्टर और जानलेवा हमले के दो मामलों में कोर्ट में उनके खिलाफ आरोप तय हो चुके हैं। इन मामलों में सजा होने पर उनकी सांसदी खतरे में पड़ जाएगी।

वीरेंद्र सिंह

चंदौली से सपा के टिकट पर जीते वीरेंद्र सिंह के खिलाफ गंभीर धाराओं के तीन मामले दर्ज हैं। एक मामले में 19 जुलाई 2023 को उन पर आरोप तय हुए हैं। गंभीर धाराओं वाले इस मुकदमे में अगर सजा होती है तो वह दो साल से अधिक की होगी। इस स्थिति में वीरेंद्र सिंह की सांसदी चली जाएगी।

इमरान मसूद

सहारनपुर से कांग्रेस के टिकट पर जीते इमराम मसूद पर भी आठ मामले दर्ज हैं। इसमें ED का मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी है। मसूद के खिलाफ दो मामलों में आरोप तय हो चुके हैं। आने वाले समय में ED का केस भी रफ्तार पकड़ सकता है।

Imran Masood

चंद्रशेखर आजाद

नगीना से दिग्गजों को मात देने वाले आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ 36 मामले दर्ज हैं। इनमें से ज्यादातर गंभीर अपराध के हैं। चार अलग-अलग मामलों में कोर्ट में इन पर आरोप तय हो चुके हैं। अगर इन मामलों में सजा हुई तो चंद्रशेखर की कुर्सी खतरे में होगी, क्योंकि ज्यादातर मामले गंभीर धाराओं के हैं, जिनमें दो वर्ष से अधिक की सजा हो सकती है।

राजकुमार चाहर

फतेहपुर सीकरी से बीजेपी के टिकट पर जीते राजकुमार चाहर पर दो मामले दर्ज हैं। इनमें गंभीर धाराओं के मामले में 16 अगस्त 2023 को आरोप तय हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से बीजेपी के राजकुमार चाहर लगातार दूसरी बार चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार रामनाथ सिंह सिकरवार को शिकस्त दी है।

आरके चौधरी

मोहनलालगंज से सपा के टिकट पर जीते आरके चौधरी के खिलाफ गोसाईंगंज में दर्ज गंभीर धाराओं के एक मामले में दिसंबर 2023 को आरोप तय हो चुके हैं। बता दें कि फैजाबाद में जन्मे आरके चौधरी ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत बहुजन समाज पार्टी से की थी। वह इसके संस्थापक सदस्य भी थे।

राम प्रसाद चौधरी

बस्ती से सपा के टिकट पर जीते राम प्रसाद चौधरी के खिलाफ कप्तानगंज में दर्ज एक मुकदमे में 20 सितंबर 2022 को और एक अन्य मामले में 27 जुलाई 2023 को आरोप तय हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश की बस्ती लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने जीत का परचम लहराया है। यहां से सपा के राम प्रसाद चौधरी ने बीजेपी के हरीश द्विवेदी को 100994 वोटों से करारी शिकस्त दी है।

सपा का बसपा को फिर झटका, पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी समर्थकों समेत आज साइकिल पर होंगे सवार - Former minister and BSP leader Ram Prasad Chaudhary will join the Samajwadi Party

राजकुमार सांगवान

रालोद के टिकट पर बागपत से जीते राजकुमार सांगवान के खिलाफ भी एक मामले में 26 फरवरी 2019 को आरोप तय हो चुके हैं। सांगवान वकालत की प्रैक्टिस के बाद हिस्ट्री से पीएचडी की। उनके शोध का विषय भी चौधरी चरण सिंह रहे। पीएचडी की उपाधि मिलने के बाद डॉ. सांगवान मेरठ कॉलेज में इतिहास पढ़ाने लगे।

अनूप प्रधान वाल्मीकि

हाथरस से बीजेपी के टिकट पर जीते अनूप प्रधान वाल्मीकि के खिलाफ अलीगढ़ के पिसावां में दर्ज मुकदमे में 24 मार्च 2023 को आरोप तय हो चुके हैं। हाथरस सुरक्षित सीट से बीजेपी कैंडिडेट ने सपा के जसवीर वाल्मीकि को 2.27 लाख वोटों से हरा दिया है

चंदन चौहान

बिजनौर से रालोद के टिकट पर जीते चंदन चौहान के खिलाफ मुजफ्फरनगर के खतौली में दर्ज मामले में 16 मई 2023 को आरोप तय हो चुके हैं।चंदन चौहान के पिता भी चौधरी अजीत सिंह के समय में आरएलडी में थे और आरएलडी के ही टिकट पर बिजनौर से लोकसभा सदस्य चुने गए।

कई माननीयों के फिर माननीय बनने का सपना

सुप्रीम कोर्ट के माननीयों के मामलों का तेजी से निस्तारण कराए जाने के आदेश का सबसे तगड़ा असर यूपी में ही देखने को मिला। वर्ष 2022 से मुकदमों के निपटारे ने जो तेजी पकड़ी है, उसमें कई माननीयों के फिर माननीय बनने का सपना ही टूट गया है।

इन लोगों को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी

इसमें सबसे पहला नाम माफिया मुख्तार अंसारी का रहा। मुख्तार को एक के बाद एक सजाएं हुईं और वह सक्रिय राजनीति से दूर हो गया। बाद में उसकी जेल में ही मौत हो गई। आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्लाह को भी अपनी लोकसभा व विधानसभा की सदस्यता गंवानी पड़ी।

बीजेपी विधायक खब्बू तिवारी, विक्रम सैनी, राम दुलार गोंड, कुलदीप सिंह सेंगर और अशोक सिंह चंदेल को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी। इस कड़ी में ताजा नाम कानपुर के सपा विधायक इरफान सोलंकी का है। हाल में उन्हें सात साल की सजा हुई है और उनकी कुर्सी जाना तय है।

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed