Mahendragarh Crime: दो युवकों को रेलवे व बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर 10.20 लाख हड़पे

नरेन्द्र सहारण, महेंद्रगढ़: Mahendragarh Crime: दो युवकों को रेलवे तथा बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर 10.20 लाख रूपये की राशि ऐंठने के आरोप में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सिटी थाना पुलिस ने तीन व्यक्तियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

पुत्र व भांजे का भविष्य खराब कर दिया

इस बारे में कनीना के रहने वाले पीड़ित राजकुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जीनियस एकेडमी नारनौल के संचालक नायन के राजेश कुमार, दिल्ली के संजय व संदीप ने उनके पुत्र को रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर सात लाख तथा उनके भांजे को बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर 3.20 लाख रुपये ले लिए ओर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर जारी कर उसके पुत्र व भांजे का भविष्य खराब कर दिया। पैसे वापिस मांगने पर आरोपित धमकी दे रहे हैं।

रेलवे और बैंक में भर्ती करवाने के नाम रुपये मांगे

राजकुमार ने कहा कि वह अपने पुत्र व भांजे को नौकरी लगवाने के लिए फरवरी 2022 में जीनियस ऐकेडमी में कोचिंग दिलाने के लिए गया। तब एकेडमी के संचालक राजेश कुमार ने उनसे कहा कि वे कोचिंग करवाते हैं। इसके अलावा रेलवे में उनकी अच्छी पहुंच है। उनके पुत्र को रेलवे में भर्ती करवाने के नाम पर उसने सात लाख रुपये तथा उनके भांजे को बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर 3.20 लाख रुपये देने की मांग की।

फर्जी ज्वाइनिग लेटर व फर्जी आई कार्ड भेज दिया

 

राजकुमार द्वारा रुपये देने की सहमति देने के बाद आरोपी उनके घर-गांव कनीना आया और तीन लाख रुपये के साथ उसके पुत्र व भांजे को भी साथ ले गया। इसके बाद घर आकर चार बार में दो लाख रूपये ओर ले गया। दो लाख रूपये ज्वाइनिंग लेटर आने के बाद देने की बात कही। इसके बाद आरोपित संजय व संदीप दिल्ली ने आइआरसीटीसी दिल्ली के किसी दलाल से फर्जी ज्वाइनिग लेटर व फर्जी आई कार्ड तैयार कर रजिस्टर्ड डाक से उनके पते पर चलता कर दिया।

युवकों को नौकरी लगाने के नाम पर 10 लाख ले लिए

 

इस दौरान आरोपी उसके भांजे को बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर 3.20 लाख रुपये भी ले गया। इसके बाद आरोपी राजेश कुमार ने राजकुमार को फोन कर ज्वाइनिंग लेटर के बारे में जानकारी मांगी। ज्वाइनिंग लेटर मिलने की जानकारी देने पर राजेश कुमार ने राजकुमार से बाकी बचे दो लाख रुपये ओर देने की बात कही। इस प्रकार एकेडमी संचालक ने दो युवकों को नौकरी लगाने के नाम पर कुल 10.20 लाख रुपये ले लिए।

आरोपी जान से मारने की दे रहे धमकी

 

आरोपी संजय और संदीप भी इस स्कैंडल में शामिल रहे। अब उनसे रकम वापस मांगते हैं तो आरोपी उन्हें धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं सहित धोखाधडी का केस दर्ज कर लिया है। कनीना शहर थाना इंचार्ज निरीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये ऐंठने वाले एकेडमी संचालक सहित तीन व्यक्तियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर आरोपितों को बख्शा नहीं जाएगा।

 

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed