Mahendragarh Crime: 25 दिन बाद मिट्टी से बाहर निकाला 18 माह की बच्ची का शव, जानें क्या था मामला

शमशान घाट में मिट्टी से बच्ची का शव बाहर निकालते हुए।

नरेन्द्र सहारण, महेंद्रगढ़: Mahendragarh Crime: नगर में एक 18 माह की बेटी की हत्या के मामले को लेकर 25 दिन के बाद मृतक बेटी का शव शमशान घाट से मिट्टी से निकाला गया तथा शव का नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ में पोस्टमार्टम कर मृतक बेटी की मां के बयान पर आरोपित व्यक्तियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महेंद्रगढ़ शहर के मोहल्ला सलीमाबाद की एक महिला ने पड़ोस के परिवार के पांच लोगों पर 18 माह की बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है। उपायुक्त के आदेशों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट कनीना, तहसीलदार व डीएसपी की मौजूदगी में पुलिस ने 25 दिनों के बाद धोलपोश के शमशान घाट से बेटी का शव बाहर निकाला।

पांच लोगों पर हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज

महिला की शिकायत पर पुलिस ने एक परिवार के पांच लोगों पर हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है, वहीं शव के पोस्टमार्टम के लिए शव को नागरिक अस्पताल मे रखवा दिया गया है। सलीमाबाद निवासी पूनम ने बताया कि दो जून को प्रात: लगभग आठ बजे पानी की नाली को लेकर पड़ोसियों के साथ झगड़ा हुआ था। झगड़े के दौरान पड़ोसियों के पांच लोगों ने मारपीट की थी। इसके बाद आरोपियों ने घर में घुसकर 18 माह की बेटी पुलकित की हत्या कर दी। परिवार के सदस्यों के कहने पर उन्होंने पुलिस में शिकायत नहीं दी तथा शव को मिट्टी में दबा दिया। आरोपी उसे रोजाना ताना मारने लगे हमने उसकी बेटी का मर्डर कर दिया और हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाई।

पति व परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई

महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि 19 जून को भी आरोपियों ने अन्य अपराधी किस्म के लोगों को मारपीट करने के लिए बुला रखा था। उसकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में दर्ज है। इसके बाद दो अज्ञात लोगों से पति व परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद महिला ने पुलिस को शिकायत की। महिला की शिकायत पर सलीमाबाद की सुनीता, सीता, दामिनी, महक व राजेश उर्फ राजू के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं उपायुक्त के आदेशों पर नियुक्त किए गए ड्यूटी मजिस्ट्रेट कनीना, तहसीलदार व डीएसपी की मौजूदगी में शव को मिट्टी से बाहर निकाला गया।

 

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed