Mahendragarh Crime: आठ वर्षीया मनबुद्धि बच्ची के साथ किया सामुहिक दुष्कर्म, पुलिस ने दो आरोपितों को किया गिरफ्तार

नरेन्द्र सहारण, महेंद्रगढ़: Mahendragarh Crime: शहर की एक 8 वर्षीया मंदबुद्धि बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह महेंद्रगढ़ शहर की रहने वाली है। उसकी आठ वर्षीया पोती बीते शनिवार को सायं सात बजे घर के सामने खेल रही थी कि सामने किराये के मकान में रह रहे बिहार के कबीरपुर के रहने वाले कुंदन पुत्र लकपति राम, बिहार के सुगापुर के भुपेंद्र शर्मा पुत्र बेचंद व एक अन्य, उसकी पोती को बहला फुसलाकर अपने कमरे में ले गए। आरोपितों ने उसके साथ सामुहिक दरिद्री की सभी हदें पार कर दी। बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसन ने कमरे में जाकर देखा तो लड़की खून में लहूलुहान थी।

बच्ची को पीजीआइ रोहतक रेफर कर दिया गया

उक्त व्यक्तियों को जब पकड़ने की कोशिश की तो एक अपना हाथ छुड़ाकर भाग गया। लड़की की नाजुक हालत देखकर 112 नंबर पर काल की तथा तुरंत एंबुलेंस पहुंच गई। बच्ची को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ लेकर आएं जहां चिकित्सकों ने पुष्टि की है कि बच्ची के साथ गलत कार्य हुआ है, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे पीजीआइ रोहतक रेफर कर दिया गया। बच्ची की हालत नाजुक बनी है। उक्त मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। नगर पालिका पार्षद राजेश सैनी व लोगों के सहयोग से आरापितों को पकड़ पुलिस के हवाले किया। उन्होंने उपायुक्त से मांग की है कि ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएं, ताकि ऐसे आएं दिन हो रही वारदातों पर अंकुश लगाया जा सके।

Tag-Mahendragarh Crime, Haryana Police, mentally challenged girl gangraped

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed