महेंद्रगढ़ हादसे में सामने आई स्कूल प्रबंधकों की बड़ी लापरवाही, नियमों को ताक पर रखकर चल रही थी बस

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़ : महेंद्रगढ़ सड़क हादसे में स्कूल प्रबंधकों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। हरियाणा परिवहन विभाग द्वारा पिछले माह ही स्कूल प्रबंधकों को बस के कागज पूरे नहीं होने पर 15 हजार रुपये का जुर्माना किया गया था। हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने चंडीगढ़ में बताया कि प्रबंधकों की यही लापरवाही महेंद्रगढ़ के कनीना में हुए स्कूल बस हादसे में सामने आई। मार्च माह में आरटीए की ओर से चेकिंग अभियान के दौरान हादसाग्रस्त स्कूल की बस के कागजात पूरे नहीं होने पर 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था। इसके बावजूद भी यह स्कूल बस नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से बच्चों को ढो रही थी।
प्रबंधकों ने बस के दस्तावेज पूरे नहीं किए
असीम गोयल का कहना है कि चेकिंग अभियान के दौरान संबंधित स्कूल की बसें मानदंडों को पूरा नहीं कर पाई थी। जुर्माने के बाद भी प्रबंधकों ने बस के दस्तावेज पूरे नहीं किए। इसकी जांच के लिए कमेटी गठित की गई है। साथ ही उन अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, जिन्होंने जुर्माना लगाने के बाद यह नहीं जांचा कि बस के पास फिटनेस प्रमाण-पत्र है या नहीं।
गांव खेड़ी में हादसे के बाद छीन ली थी चालक से बस की चाबी
वही हादसे से पूर्व बस चालक धर्मेंद ने गांव खेड़ी-तलवाना में एक बाइक को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद खेड़ी निवासी युवक तूड़ी पर गिर गया था। उसने बस स्टैंड पर बस रुकवाकर चालक से चाबी छीन ली थी। चालक के मुंह से शराब की बदबू आने के बाद युवक ने इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन से कर दी थी, लेकिन प्रबंधन की ओर से स्कूल पहुंचने पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया और चालक को बस लेकर जाने दिया गया। पीड़ित अभिभावकों का कहना है कि यदि स्कूल प्रबंधन उसी समय इस बात पर ध्यान देता तो शायद यह हादसा न होता। वहीं कुछ ग्रामीणों के बच्चे भी इस बस में सवार थे, जिनके अनुरोध पर चालक को चाबी वापस दे दी गई। इसके बाद उन्हाणी मोड़ पर यह हादसा हो गया।
आखिर क्यों हुआ यह हादसा
कनीना स्थित जीएल पब्लिक स्कूल की बस गांव सेहलंग से खेड़ी-तलवाना, झाड़ली, खरकड़ा बास, धनौंदा आदि गांवों से बच्चों को बैठाकर कनीना स्थित जीएल स्कूल ले जाती थी। गुरुवार को चालक 32 वर्षीय धर्मेंद्र शराब के नशे में था। वह गांव झाड़ली, खरकड़ा बास, धनौंदा से बच्चों को बस में बैठाकर उन्हाणी स्थित नहरी पुलिया व हैफेड के गोदाम के नजदीक पहुंचा। यहां हल्के मोड़ पर चालक ने गति कम न करते हुए बस मोड़ने का प्रयास किया। इसके बाद नियंत्रण खो बैठा और गलत दिशा में पेड़ से टकराने के बाद बस पलट गई। हादसे के दौरान हर ओर छोटे बच्चों की चीख-पुकार मच गई। आसपास खेतों में काम कर रहे किसान व सड़क पर आवागमन कर रहे वाहन चालक भी मौके पर पहुंचे और बच्चों को बचाने में जुट गए।
स्कूल संचालक के खिलाफ होगी कार्रवाई
महेंद्रगढ़ की उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि अवकाश के दिन स्कूल खोला गया, इसके लिए विभाग को स्कूल की मान्यता रद्द करने का नोटिस जारी कर दिया गया है। गाड़ी का फिटनेस न होने के कारण गाड़ी के कोई भी कागजात पूरे नहीं है, इसके लिए आरटीओ को बोल दिया गया है। स्कूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Tag- Haryana News, Mahendragarh News, school managers negligence, Mahendragarh School Bus accident, Aseem Goyal