हरियाणा पुलिस में बड़ा फेरबदल: 23 आईपीएस और 27 एचपीएस का तबादला, एसपी दीपक सहारण को दी हिसार की कमान

नायब सैनी।

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। Haryana News: हरियाणा में लोकसभा चुनाव के बाद और विधानसभा चुनावों से पहले हरियाणा सरकार ने हरियाणा पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव किया है। इसमें कुल 23 आइपीएस (IPS) और 27 एचपीएस (HPS) समेत कुल 50 अफसरों को बदल दिया गया है। इनमें 11 जिलों के एसपी बदले गए हैं, जबकि तीन आईजी की रेंज बदली गई है। इस संबंध में बुधवार देर रात प्रदेश के गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने नियुक्ति और तबादले आदेश जारी किए हैं।

अहम बात यह है कि जिन 3 लोकसभा सीटों पर भाजपा चुनाव हारी थी, वहां के अधिकारियों को हटा दिया गया है। उनकी जगह पर जीती सीटों पर तैनात रहे अफसरों को लगाया गया है।

एसपी दीपक सहारण

तबादला सूची के अनुसार, करनाल के एसपी दीपक सहारण को हिसार और हिसार के एसपी मोहित कांडा करनाल भेजा गया है। अंबाला के एसपी जश्नदीप सिंह को हटाकर कुरूक्षेत्र भेज दिया गया है। उनकी जगह पर कुरूक्षेत्र के एसपी सुरिंद्र सिंह भौरिया को लगाया गया है।

इनमें सोनीपत के पुलिस कमिश्नर सतीश बालन को हटाकर करनाल के आइजी सतेंदर कुमार को नया सीपी लगाया गया है। सतीश बालन अब झज्जर के पुलिस कमिश्नर होंगे।

इनका हुआ तबादला

 

तबादला सूची के अनुसार, आईपीएस डा. राज श्री को आईपीपी मधुबन लगाया है। करनाल के आईजी सतेंद्र गुप्ता को सोनीपत और आईपीएस कुलविंद्र सिंह को करनाल रेंज का आईजी नियुक्त किया है। नाजनीन भसीन को डीआईडी आरटीसी भोंडसी, राजेश दुग्गल को डीआईजी स्टेट क्राइम ब्रांच, दीपक गहलावत को एसपी भोंडसी, अर्पित जैन डीसीपी गुरुग्राम, भूपेंद्र सिंह को एचएपी मधुबन, नीकिता खट्टर को एसीबी का एसपी, लोकेश कुमार को डीसीपी झज्जर, प्रबीना पी को डीसीपी सोनीपत लगाया है। इसी प्रकार, एचपीएस अधिकारियों में राजेश कुमार को एसपी एसटीफ-3, मुकेश कुमार एसपी लॉ एंड ऑर्डर, वीरेंद्र सिंह सांगवान को डीसीपी क्राइम पंचकूला और पुष्पा को एसपी हाईवे करनाल नियुक्त किया है। इनके अलावा, 23 एचपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।

दीप्ति गर्ग डबवाली की नई एसपी

अंबाला के एसपी जशनदीप रंधावा को कुरुक्षेत्र, कुरुक्षेत्र के एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया को अंबाला, रेवाड़ी के एसपी शशांक कुमार सावन को डीसीपी झज्जर, नूंह के एसपी नरेंद्र बिजारनिया को एसटीएफ का एसपी, एसीबी के एसपी चंद्र मोहन को पलवल का एसपी नियुक्त किया है। इसी प्रकार, सोनीपत में डीसीपी रहे गौरव को रेवाड़ी का एसपी, सिरसा में अतिरिक्त एसपी रही दीप्ति गर्ग को एसपी डबवाली नियुक्त किया है। पलवल की एसपी अंशु सिंगला को एसीबी में एसपी लगाया है और विजय प्रताप को डीसीपी क्राइम गुरुग्राम से एसपी नूंह की जिम्मेदारी दी गई है।

देखें, ट्रांसफर हुए IPS की पूरी लिस्ट

 

 

सरकार ने इस फेरबदल में 8 जिलों के एसएसपी और 2 पुलिस कमिश्नर बदले हैं। इनमें एक और अहम बात है कि जीटी रोड बेल्ट 3 एसपी, 3 आइजी और सीपी के अलावा 9 DSP भी बदले गए हैं। इस बेल्ट में अंबाला, करनाल, पानीपत, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, पंचकूला और कैथल जिला आता है, जहां 30 विधानसभा सीटें हैं।

 

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed