मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस बूथ एजेंट की तुलना कुत्ते से कर दी? BJP ने वीडियो शेयर कर साधा निशाना
![](https://bharatnewmedia.com/wp-content/uploads/2024/02/mallikarjun-kharge-1.jpg)
नई दिल्ली, BNM News: Mallikarjun Kharge : बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी ही पार्टी के ‘बूथ एजेंट’ की तुलना कुत्ते से कर दी है। यह सब तब हुआ है, जब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को एक सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बूथ एजेंट कुत्ते की तरह भौंकने वाला होना चाहिए। बोले, जब आपको कोई कुत्ता या जानवर लेना होता है, तो उसके बारे में पूछताछ करते हैं। उसका कान पकड़कर ऊपर उठाते हैं, जिस पर अगर वह भौंकता है तो ठीक है, लेकिन अगर कुंई-कुंई करता है, तो ठीक नहीं होता और उसे कोई लेता नहीं है। इसीलिए आप भी चुनाव करते वक्त जो भौंकता है, जो लड़ता है और जो आपके साथ रहता है, उसे लीजिए। उसे ही बूथ लेवल कमेटी का अध्यक्ष बनाएं। बूथ में ऐसे व्यक्ति को बैठाएं, जो सुबह सात बजे पहुंच जाए और शाम को हस्ताक्षर करके ही बाहर आए। बूथ में आते-जाते रहना ठीक नहीं है। इस दौरान खरगे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों को धोखा देने का आरोप लगाया और दावा किया कि भले ही ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा दिया गया हो, लेकिन ‘सबका सत्यानाश’ किया गया है। बीजेपी ने खरगे के भाषण के एक अंश को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि जिस पार्टी का अध्यक्ष अपने संगठन की सबसे मज़बूत और महत्वपूर्ण कड़ी ‘बूथ एजेंट’ की तुलना कुत्ते से करता है, उस पार्टी की दुर्गति होनी तय है।
जिस पार्टी का अध्यक्ष अपने संगठन की सबसे मज़बूत और महत्वपूर्ण कड़ी “बूथ एजेंट” को “कुत्ता” बनाकर उसका टेस्ट लेना चाहता है तो उस पार्टी की दुर्गति होनी तय ही है।
शर्मनाक। pic.twitter.com/O7UdO0rJvl
— Amit Malviya (@amitmalviya) February 3, 2024
रामलीला मैदान में ‘न्याय संकल्प सम्मेलन’
असल में कांग्रेस अध्यक्ष रामलीला मैदान में ‘न्याय संकल्प सम्मेलन’ को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने यहां ‘न्याय संकल्प सम्मेलन’ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का उल्लेख करते हुए यह दावा भी किया कि अगर राहुल गांधी का यह संघर्ष विफल हुआ तो प्रधानमंत्री मोदी के अंतर्गत लोगों को बहुत पीड़ा झेलनी पड़ेगी। खरगे ने यह दावा भी किया कि झारखंड में बीजेपी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के विधायकों को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सकी क्योंकि सभी विधायक डटकर खड़े रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग कहते हैं कि बीजेपी सिद्धांत वाली पार्टी है।
अमित शाह के पास बहुत बड़ी वाशिंग मशीन
खरगे ने आरोप लगाया कि यह किस तरह का सिद्धांत है, जिस आदमी को ये लोग पहले भ्रष्ट कहते हैं और जेल में डालते हैं, जब वही भाजपा में शामिल हो जाता है तो क्लीन हो जाता है, ऐसा इसलिए है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के पास एक बहुत बड़ी वाशिंग मशीन है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी भावनात्मक कार्ड और धार्मिक कार्ड खेलती है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 21 दिन से ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ चल रही है. राहुल गांधी इस यात्रा में ‘न्याय के पांच स्तंभ’ लेकर निकले हैं। राहुल गांधी जनता के हक के लिए लड़ रहे हैं।
हर अखबार में ‘मोदी की गारंटी’
खरगे ने कहा कि हर कांग्रेस कार्यकर्ता में जोश आना चाहिए कि यह लड़ाई किसी एक के लिए नहीं, बल्कि संविधान की रक्षा के लिए है। उन्होंने दावा किया कि अगर आप इस लड़ाई में कांग्रेस का साथ नहीं देगें तो आप प्रधानमंत्री मोदी के गुलाम हो जाएंगे। खरगे ने यह भी कहा कि हर अखबार में ‘मोदी की गारंटी’ लिखा रहता है। मोदी जी की गांरटी थी- हर साल दो करोड़ नौकरियां, लोगों के खाते में 15-15 लाख रुपये, लेकिन मोदी जी ने कुछ भी नहीं दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने सिर्फ युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों को धोखा देने का काम किया।