मालवांचल यूनिवर्सिटी और ओरिएंटल यूनिवर्सिटी मिलकर करेंगे रिसर्च प्रोजेक्ट

इंदौर, बीएनएम न्यूजः मालवांचल यूनिवर्सिटी इंडेक्स समूह संस्थान चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र के साथ अब रिसर्च के क्षेत्र में भी नई उपलब्धि हासिल हुई है। रिसर्च के क्षेत्र में अब दोनों संस्थान साथ मिलकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रोजेक्ट पर एक दूसरे के साथ कार्य करेंगे। दोनों यूनिवर्सिटी के शिक्षक और छात्रों के साथ रिसर्चर्स को भी नॉलेज शेयरिंग का अवसर मिलेगा। मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॅा.संजीव नारंग, और ओरिएंटल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर वाइस चांसलर सुनील के सोमानी उपस्थित थे ।
मालवांचल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ.लोकेश्वर सिंह जोधाणा और ओरिएंटल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. प्रद्युम्न यादव ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।इस अवसर पर इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया व वाइस चेयरमैन मयंकराजसिंह भदौरिया ने मालवांचल यूनिवर्सिटी की रिसर्च टीम की सराहना की।दोनों संस्थानों के बीच एमओयू होने के बाद अब रिसर्च टीम को नए प्रोजेक्ट,इंटर्नशिप प्रोग्राम से जुड़ने का मौका मिलेगा।
इस अवसर पर मालवांचल यूनिवर्सिटी की रिसर्च डायरेक्टर डॅा.लिली गंजू ने बताया कि यह एमओयू दोनों ही यूनिवर्सिटी के छात्रों और शिक्षकों के लिए काफी फायदेमंद होगा। दोनों ही संस्थान एक-दूसरे के संसाधनों का इस्तेमाल कर सकेंगे। रिसर्च,साइंस, रिसर्च/परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए यह एमओयू साइन किया गया। एमओयू के अवसर पर साइंटिफिक आफिसर डॅा.नेहा जायसवाल,साइंटिस्ट डॅा.श्रुति शुक्ला असिस्टेंट रजिस्ट्रार रिसर्च दीपशिखा विनायक,ओरिएंटल यूनिवर्सिटी की ओर से डॉ. ध्रुव घई, प्रो.वाइस चासंलर,,डॉ. सुधा वेंगुर्लेकर, डीन-फार्मेसी,डॉ. सचिन कुमार जैन, प्राचार्य, ओसीपीआर उपस्थित थे।
यह भी पढ़ेंः शेयर बाजार में निवेशक बनने से पहले हर छोटी बात को समझना जरूरी
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन