विधानसभा में बजट भाषण के दौरान भाजपा के हंगामे पर भड़कीं ममता बनर्जी, कहा- ये पार्टी का दफ्तर नहीं

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान किया।

कोलकाता, BNM News : बंगाल विधानसभा में गुरुवार को राज्य बजट पेश करते वक्त वित्त मंत्री के बजट भाषण के दौरान सदन में विपक्षी भाजपा विधायकों की नारेबाजी और हंगामे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भड़क गईं। नाराज होकर मुख्यमंत्री ने बजट भाषण के बीच में अपनी सीट से खड़े होकर भाजपा पर जोरदार हमला बोला। ममता ने कहा कि ये कोई भाजपा का पार्टी दफ्तर नहीं है। यहां भाजपा की सियासत नहीं चलेगी। ममता ने धिक्कार जताते हुए कहा कि आप लोग बजट तक नहीं पढ़ने दे रहे। क्या आपको शर्म नहीं आती? आप लोग (भाजपा) बंगाल और बंगाली विरोधी हैं।

यह विपक्ष के लिए राजनीति करने का स्थान नहीं

ममता ने कहा कि अगर विपक्ष के पास कोई राय है तो वे बजट पूरा होने के बाद इस पर चर्चा कर सकते हैं। उनको अपनी बात कहने की आजादी है, लेकिन यह भाजपा का पार्टी कार्यालय नहीं है, यह विधानसभा है। यह विपक्ष के लिए राजनीति करने का स्थान नहीं है। ममता ने कहा कि लोगों को यह जानने का अधिकार है कि हमारी सरकार ने क्या काम किया है। ममता ने इस हंगामे पर संसद के पिछले सत्र के दौरान 147 विपक्षी सांसदों को निलंबित करने के फैसले को भी याद दिलाया।

दिल्ली में केंद्रीय नेताओं की दरबारी करते हैं कुछ बंगाल के नेता

उन्होंने कहा कि भाजपा को इसको याद रखना चाहिए, लेकिन हम उस रास्ते पर नहीं जाना चाहते। हम इसका मुकाबला करेंगे। मुख्यमंत्री ने विपक्षी विधायकों को चुनौती दी कि अगर उनमें साहस है तो वो बजट पेश होने के बाद बोले, इससे पहले नहीं। ममता ने बाद में पत्रकारों से बातचीत में भी भाजपा पर अपना गुस्सा निकाला। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य के कुछ भाजपा नेता बंगाल को उसके हक से वंचित करने के लिए दिल्ली में केंद्रीय नेताओं की दरबारी करते हैं।

मुख्यमंत्री राष्ट्र-विरोधी हैं

हंगामे पर विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि कौन मुख्यमंत्री? (वह) राष्ट्र-विरोधी हैं… जैसा वह चाहती हैं वैसा काम नहीं कर सकतीं। यह उनका घर नहीं है… ममता बनर्जी देशद्रोही हैं। सरकार को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए…बजट बकवास है। यह एक चुनावी भाषण था। चोर ममता ने 21,000 नई शराब की दुकानें दीं। मैं उनकी(ममता बनर्जी) चुनौती स्वीकार करता हूं। अगर ताकत है तो कल संसद बंद कीजिए…”

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed