बरसठी मुख्यालय के सामने सरसरा तिराहे पर जलजमाव की समस्या से बाजारवासी परेशान
बरसठी, बीएनएम न्यूजः बरसठी विकास खंड मुख्यालय के सामने सरसरा तिराहे पर जल जमाव की समस्या से बाजारवासी परेशान हैं। पीडब्लूडी द्वारा बनवाई गई अधूरी नाली में पानी जमा होने से बाजार में मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है। कई लोग डेंगू जैसे बीमारी के चपेट में आ गए है। बाजार वासियों ने जिम्मेदार अधिकारियों से समस्या से निजाच दिलाने की गुहार लगाई है।
निगोह- मियां का चक मार्ग पर बरसठी ब्लॉक मुख्यालय के सामने सरसरा तिराहे पर बारिश के पानी की निकासी के लिए पीडब्लूडी की तरफ 150 मीटर नाली का निर्माण कराया गया लेकिन जल निकासी की व्यवस्था न होने से इसका खामियाजा आज जनता को भुगतना पड़ रहा है। बाजार वासियों ने सड़क पर खड़े होकर प्रदर्शन कर विभाग के लापरवाह अधिकारियों के प्रति नाराजगी जाहिर की है।
लोगों कहना है की बारिश का पानी नाली में जमा है और निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। पानी में कचड़ा सड़ने के कारण इसमें बदबू और जानलेवा कीटाणु उत्पन्न हो रहे हैं। जिसके कारण अब ग्राहक भी यहां फूड कॉर्नर हो या फिर जनरल स्टोर पर आना बंद कर दिए है, जिससे दुकानदारों पर भी बड़ा प्रभाव पड़ रहा है।
साथ ही यहां निवास करने वाले लोग भी अब डेंगू मलेरिया जैसी बीमारी की चपेट में आ रहे है, जिसका जीता जागता उदाहरण अरुण कुमार यादव है, जो पिछले एक हफ्ते से अस्पताल में भर्ती थे। अरुण का तिराहे पर गाड़ी की गैरेज है, जो खुली नाली के सामने स्थित है। नाली में आए दिन कोई न कोई गिरता भी रहता है।
वहीं स्थानीय व्यवसायी उमेश मिश्रा ने कहा कि यहां साफ सफाई हम खुद से करते है, मगर अन्य लोग भी पानी बहाते है, जिससे नाली कचड़ों से भरा पड़ा है और हम सभी परेशान है । अगर निकासी की सुविधा हुई होती तो ऐसी समस्या बाजार में नही आती। इसके अलावा नान्हक चंद सेठ, किशन गुप्ता, किशोर सेठ,ओमप्रकाश गुप्ता, भगेलू गोंड,अनुज कुमार बिंद, उदय राज बिंद, हीरा लाल बिंद, मुन्ना गुप्ता आदि लोगों ने प्रदर्शन कर नाराजगी जताई है।
यह भी पढ़ेंः Jaunpur News: ससुराल में पैसे के लेन-देन के विवाद में युवक को मारा चाकू, हालत गंभीर
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन