Jaunpur News: जौनपुर में लोन से बचने व बीमा का लाभ लेने के लिए विवाहिता की हत्या

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः पति और ससुराल वालों ने विवाहिता के  बीमा की रकम एंठने के लिए उसकी हत्या कर दिए। साक्ष्य मिटाने के लिए महिला का अंतिम संस्कार भी कर दिए। यह आरोप लगाते हुए उसके पिता ने एसीजेएम कोर्ट में वाद दाखिल किया है।

कोर्ट ने वाद पर थाना बदलापुर से रिपोर्ट तलब करते हुए 29 अक्टूबर तिथि नियत किया है। एसीजे व एसडी द्वितीय किरन मिश्रा की अदालत में सोमवार को विवाहिता के बीमा की रकम ऐंठने के उद्देश्य से उसकी हत्या करने के मामले में वाद दर्ज किया।

बदलापुर क्षेत्र निवासी वादी सुरेश चंद्र उपाध्याय निवासी बक्सा ने कोर्ट में अधिवक्ता के माध्यम से प्रार्थना पत्र दिया कि उसने अपनी लड़की बबिता की शादी 29 मई 2014 को नीरज निवासी बदलापुर से किया था। पति व ससुराल वाले दहेज में एक लाख रुपए की मांग को लेकर बबिता को बराबर मारते पिटते प्रताड़ित करते थे। जिससे वह बीमार रहने लगी।

इसी बीच उसे एक बेटा पैदा हुआ। ससुराल वालों की प्रताड़ना जारी रही। ससुराल वालों ने षड्यंत्र कर लड़की के गहने वगैरह बेचकर लोन लिया और उसी के नाम से फ्लैट बुक कराया तथा लड़की के नाम से ही बीमा करवाया।

डीएम, एसपी से शिकायत

आरोपी ने लोन पर लिए गए फ्लैट का पैसा न चुकाने व बीमा की रकम प्राप्त करने के उद्देश्य से बबिता को 22 सितंबर 2024 को जान से मार दिया और मायके वालों से साक्ष्य छुपाते हुए अंतिम संस्कार भी कर दिया। वादी के मुख्यमंत्री, एसपी, डीएम को प्रार्थना पत्र देने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई तब कोर्ट में न्याय के लिए वाद दाखिल किया।

यह भी पढ़ेंः गुजरात में फर्जी कोर्ट का भंडाफोड़, जज बनकर 5 साल से कर रहा था आदेश पारित, ऐसे करता था लोंगो से ठगी

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन