जौनपुर में पुलिस कस्टडी से अभियुक्त को फरार कराने वाला मास्टर माइंड गिरफ्तार

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर। दीवानी न्यायालय में बीते शुक्रवार को पेशी के उपरांत लॉकअप में जाते समय फरार कैदी महाराष्ट्र निवासी जय प्रकाश गायकवाड़ के बारे में पुलिस 72 घंटे बाद भी सुराग नहीं लगा सकी है। वहीं, आरोपी को भगाने का मुख्य मास्टर माइंड बताते हुए सैदनपुर निवासी उमेश गौड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने दावा किया है कि कैदी को भगाने में सहयोग करने वाला आरोपी सैदनपुर निवासी उमेश गौड़ है। उक्त हत्याकांड में उमेश गौड़ खुद आरोपी है। वह जमानत पर छूटा था। रविवार काे उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है।

कैदी को भगाने में जब उसका नाम सामने आया तो पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश में थी। पुलिस से बचकर वो भागने के फिराक में था, तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वह भी अपराधिक प्रवृत्ति का है और थाने में उसके खिलाफ भी कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।

जौनपुर सिटी स्टेशन पर हुई थी सपा नेता की हत्या

गौरतलब है कि 21 फरवरी 2021 की रात करीब 8 बजे सिटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर टहलते समय बाला लखंदर यादव की गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने 10 फरवरी को 2021 को लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सैदनपुर निवासी ओमचंद्र गुप्ता, उमेश गौड़, मड़ियाहूं के रामपुर नद्दी निवासी रितेश सिंह व महाराष्ट्र के शोलापुर के पंडरपुर निवासी जयदीप गायकवाड़ को गिरफ्तार कर हत्या का राजफाश किया था।

न्यायालय की दीवार फांदकर फरार हुआ था आरोपी

शुक्रवार को आरोपियों की अपर सत्र न्यायाधीश (चतुर्थ) के न्यायालय में पेशी होनी थी। पेशी के बाद लाकअप में ले जाते समय पेशाब करने के बहाने जयदीप गायकवाड़ लाकअप के बगल उत्तर दिशा में  टूटी दीवार फांदकर सड़क पर पहुंचा, जहां पहले से खड़े साथी की बाइक पर बैठकर फरार हो गया था।

यह भी पढ़ेंः  पुलिस कस्टडी से फरार हत्यारोपी की तलाश जारी, 4 को हिरासत में लेकर पूछताछ

यह भी पढ़ेंः सपा नेता बाला लखन्दर यादव हत्याकांड का आरोपी पुलिस को चकमा देकर दीवानी न्यायालय से फरार, तलाश जारी

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed