जौनपुर के बंधवा बाजार में बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में की 20 लाख की लूट, आभूषण व्यवसायी को मारी गोली

बरसठी, बीएनएम न्यूजः जौनपुर के बंधवा बाजार में आभूषण व्यवसायी से फिल्मी स्टाइल मे लूट की घटना से व्यापारी सहित स्थानीय लोगों में भय है। पुलिस बूथ के पास घटना होने से लोग और भयभीत हैं। स्थानीय लोगों में बदमाशों के प्रति डर देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि बदमाश पुलिस बूथ के नजदीक घटना को अंजाम देकर चले गए, किसी को पता नहीं चला।

मीरगंज के बंधवा बाजार मे पुलिस बूथ से महज 300 मीटर दूर बंधवा बाजार जमालापुर मार्ग पर दोपहर साढ़े तीन बजे सुजानगंज के आभूषण व्यवसायी सुशील उमरवैश से फिल्मी स्टाइल में बाईक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। अगल बगल घटना देख रहे लोगों की हिम्मत नहीं पड़ी। नकाबपोश बाईक सवार पहले बैगनआर पर पथराव करके रोक लिया और बाद में सटाकर तमंचा मारकर छिनैती करके बरसठी की तरह भाग गये।

फिलहाल गर्मी मे पारा ज्यादा बढा होने के कारण साढ़े तीन बजे भी सड़क सूनसान थी। इसी का फायदा बदमाशों ने उठाया। घटना की जानकारी मिलते ही मीरगंज व मछलीशहर पुलिस हाथ पांव मारना शुरू किया। पुलिस अगल बगल लगे सीसी टीवी कैमरे की मदद से बदमाशों को पकड़ने के प्रयास में जुटी है।

बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज

प्रत्यक्ष दर्शीयों के अनुसार व्यवसायी को दाहिने हाथ में दो गोली लगी है। उसके साथियों ने पुलिस को सूचना देकर इलाज के लिए मछलीशहर चले गए। जहां मछलीशहर से चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जहां से हालत गंभीर देख बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। जानकारी मिलने पर प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक व मछलीशहर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गई।

कुल 20 लाख की लूट हुई

घायल के बड़े भाई सुनील के मुताबिक कुल 20 लाख की लूट हुई है। बंधवा बाजार पुलिस बूथ से महज तीन सौ मीटर दूर दिनदहाड़े घटी घटना से व्यापारियों में भय व्याप्त है।थाना प्रभारी देवानंद रजक का कहना है कि बंधवा बाजार के पास रामगढ़ इंटर कॉलेज के पास आभूषण व्यवसायी को गोली मारी गई है। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। मामले की जांच की जा रही है।

यह है पूरा मामला

घायल व्यवसायी के बड़े भाई सुनील ने बताया कि सुशील कुमार अपने सहयोगी और ड्राइवर के साथ अपनी कार से मीरगंज बाजार से तगादा व माल सप्लाई करके लौट रहा था। सोमवार दोपहर 3.30 बजे बंधवा बाजार जमालापुर मार्ग पर रामगढ़ इंटर कॉलेज के पास एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने पहले पथराव करके गाड़ी रोक दी। इसके बाद सुशील को गोली मारकर व ईंट से सिर पर वार कर छिनैती करके बरसठी की तरफ भाग गए।

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

यह भी पढ़ेंः जौनपुर के बरसठी में आपरेशन के दौरान महिला की मौत, डॉक्टर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, हॉस्पिटल सील

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed