Modi Cabinet: मोदी के पुराने दोस्त मनोहर लाल बने केंद्रीय मंत्री: पहले सीएम और अब बने केंद्रीय मंत्री

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। Manohar Lal Khattar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र में लगातार बनी तीसरी सरकार में पुराने दोस्त मनोहर लाल को कैबिनेट मंत्री बनाया है। मोदी और मनोहर लाल पुराने दोस्त हैं, ये पुरी दुनिया जानती है। दोनों उस समय से साथ हैं, जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बनने से पहले हरियाणा में भाजपा के प्रभारी थे। खुद मोदी कई बार सार्वजनिक मंचों से कह चुके हैं कि वह मनोहर लाल के साथ उनकी बाइक पर घूमते रहे हैं। जमीन पर सोते थे और खुद खाना बनाते थे।

इस्तीफा दिलाकर सबको चौंकाया

भाजपा ने 2014 में जिस तरह मनोहर लाल को हरियाणा का सीएम बनाकर सबको चौंकाया था, ठीक उसी तरह 12 मार्च 2024 को अचानक उनका इस्तीफा दिलाकर भी सबको चौंका दिया। इसके बाद पार्टी ने उन्हें करनाल लोकसभा सीट से टिकट दिया और जीतने के बाद अब वह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री बन गए हैं।

मनोहर लाल को लेकर पहले ही दे दिया था संकेत

भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही मनोहर लाल को दिल्ली में बड़ा पद देने के संकेत दे दिए थे। दरअसल, मनोहर लाल के पास संगठन में काम करने का लंबा अनुभव हैं। आरएसएस में संघ प्रचारक के तौर पर करीब 40 वर्षों तक काम कर चुके मनोहर लाल 1994 में भाजपा में शिफ्ट हुए। उस समय नरेंद्र मोदी भाजपा के हरियाणा मामलों के प्रभारी थे। दोनों ने उस समय संगठन में साथ मिलकर काम किया।

2014 में हरियाणा का सीएम बनाकर चौंकाया

पीएम मोदी से गाढ़ी दोस्ती का मनोहर लाल को समय-समय पर फायदा भी मिला। हरियाणा की राजनीति में उतार-चढ़ाव देखने वाली भाजपा ने 2014 के विधानसभा चुनाव में पहली बार अपने बूते पूर्ण बहुमत मिलने के बाद पहले फैसले से सबको चौंका दिया था। चुनाव परिणाम आने के बाद मनोहर लाल को अचानक सीएम बनाने का ऐलान कर दिया गया। उस समय सीएम के कई बड़े नेता सीएम पद की दौड़ में शामिल थे लेकिन मनोहर लाल अचानक सबको पीछे छोड़ते हुए आगे निकल गए।

दोस्ती का कई बार किया जिक्र

प्रधानमंत्री मोदी खुद मनोहर लाल से दोस्ती का जिक्र कई बार कर चुके हैं। लोकसभा चुनाव की घोषणा से 5 दिन पहले, 11 मार्च 2024 को पीएम नरेन्द्र मोदी गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने पहुंचे थे। यहां मोदी ने मंच से कहा कि मैं और मनोहर लाल खट्‌टर में बाइक पर एक साथ घूमते थे। रोहतक स गुरुग्राम तक बाइक पर आते थे। हमें हरियाणा का लंबा अनुभव है। इसके अगले ही दिन, 12 मार्च को मनोहर लाल खट्‌टर ने हरियाणा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। तभी चर्चा शुरू हो गई थी कि खट्‌टर को जल्दी ही दिल्ली में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है।

यह भी पढ़ें: हरियाणा से मोदी कैबिनेट में शामिल होंगे मनोहर लाल व राव इंद्रजीत, दोनों सांसदों को आया फोन

5 भाइयों में सबसे बड़े, डॉक्टर बनना चाहते थे

70 साल के मनोहर लाल मूलरूप से हरियाणा के रोहतक जिले में निंदाना गांव के रहने वाले हैं। मनोहर लाल 5 भाइयों में सबसे बड़े थे इसलिए परिवार की जिम्मेदारियों का बोझ उन्हीं के ऊपर था। मनोहर लाल डॉक्टर बनना चाहते थे लेकिन घर की खराब माली हालत के चलते उनके पिता हरवंश लाल खट्‌टर चाहते थे कि वे पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ गुजर-बसर चलाने के लिए परिवार के बाकी सदस्यों की तरह खेती में उनका हाथ बटाएं। इसी वजह से स्कूल की शिक्षा के दौरान मनोहर लाल पिता के साथ खेतों में काम करते थे। हालांकि बाद में रोहतक में स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली चले गए। दिल्ली में पढ़ाई के दौरान ही मनोहर लाल ने ठान लिया था कि वह ताउम्र शादी नहीं करेंगे। यही कारण है कि आगे चलकर वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा से जुड़ गए।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed