LokSabha Elections: रामपुर से मोहिबुल्लाह नदवी सपा प्रत्याशी, मुरादाबाद में रुचि वीरा नामांकन करवाने पहुंची

लखनऊ, बीएनएम न्यूजः रामपुर में सपा प्रत्याशी को लेकर असमंजस के बादल छट गए हैं। रामपुर लोकसभा सीट पर मोहिबुल्लाह नदवी को मैदान में उतारा है। उधर, रुचि वीरा भी मुरादाबाद में नामांकन दाखिल कर दिया है। रामपुर और मुरादाबाद में सपा प्रत्याशियों को लेकर सभी की निगाहें लगी हुई थी।

दोनों सीटों पर मामला सुलझाने के लिए सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल रामपुर पहुंच चुके हैं। वह मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी के परिजनों के एक होटल में बातचीत कर रहे हैं। रामपुर लोकसभा सीट से स्वार क्षेत्र के रजा नगर निवासी व दिल्ली पार्लियामेंट स्ट्रीट की जामा मस्जिद के इमाम को टिकट देने पर लगभग सहमति बन गई है। इस पर बस अधिकारिक घोषणा का इंतजार है।

मुरादाबाद में डॉ. एसटी हसन ने नामांकन करवा दिया है। इस बीच उनका टिकट कटने की चर्चा जोरों पर है। मंगलवार शाम को तेज प्रताप सिंह यादव के रामपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की बात सामने आ रही थी। इस संभावना को खत्म करते हुए मोहिबुल्लाह नदवी को रामपुर से उतारा गया है। वह मूल रूप से इसी जिले के रहने वाले हैं।

टिकट कटने की मुझे नहीं जानकारी : एसटी हसन

मुरादाबाद से मंगलवार दिन में सपा उम्मीदवार के रूप में नामांकन कराने वाले सांसद डॉ. एसटी हसन की टिकट कटने और पूर्व विधायक रुचि वीरा की चर्चा तेज है। इस बाबत पूछने पर डॉ. हसन ने कहा कि उन्हें बी फॉर्म मिल गया है, यह जानकारी हुई है लेकिन इस बारे में पार्टी की तरफ से मुझे कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है।

‘मुरादाबाद में सपा में गुटबाजी हावी’

अपनी जगह रुचि वीरा को उम्मीदवार बनाने की खबरों को अफवाह बताकर एसटी हसन आगे तो बढ़ गए लेकिन कुछ घंटे बाद ही रुचि वीरा ने खुलासा किया कि पार्टी हाईकमान ने मुरादाबाद से उन्हें सिंबल दे दिया है। एसटी हसन समर्थकों को जैसे ही इसकी खबर लगी वो प्रदर्शन पर उतर आए। रुचि वीरा के खिलाफ नारेबाजी की गई। पुतला फूंका गया। आजम खान के दबाव में एचटी हसन से टिकट छीनकर रुचि वीरा को दिया गया है। इस पर रुचि वीरा ने कहा कि शायद एंटी इन्कम्बेंसी के खतरे से बचने के लिए एचटी हसन की जगह उन्हें उम्मीदवार बनाया गया हो। मंगलवार को रुचि वीरा नामांकन दाखिल करने की तैयारी में थीं, इस बीच पार्टी ने रुचि वीरा को नामांकन से रोक दिया और नए नाम पर विचार किए जाने की बात कही है। दोपहर एक बजे रुचि वीरा ने भी नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। जब उनसे पूछा गया कि क्या आप ही सपा से उम्मीदवार हैं? इस पर उन्होंने कहा कि ये बात पार्टी अध्यक्ष ही बता पाएंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने की समय सीमा होती है, उसी को ध्यान में रखकर नॉमिनेशन फाइल करने के लिए पहुंची।

रामपुर सीट से फिलहाल कौन है सासंद

रामपुर लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट में से एक है। 2014 में इस सीट से बीजेपी के नेपाल सिंह ने जीत दर्ज की थी। उन्हें इस सीट से 3,58,616 वोट मिले थे, जबकि SP नेता नसीर अहमद 3,35,181 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे। हालांकि, 2019 में इस सीट से समाजवादी पार्टी के आज़म खान ने जीत दर्ज की थी। हालांकि, इसके बाद 2022 में हुए उपचुनाव में भाजपा के घनश्याम लोधी ने यहां जीत दर्ज की थी। इतना ही नहीं बीजेपी ने एक बार फिर इस सीट से घनश्याम लोधी को ही टिकट दिया है।

यह भी पढ़ें: सपा में घमासान, आजम खां की सीट रामपुर को लेकर बिगड़ी बात; अखिलेश यादव खेल सकते हैं बड़ा दांव

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed