ऑनलाइन गेम खेलते-खेलते हरियाणा के छोरे से दोस्ती कर बैठी लड़की, एक दिन ले गया होटल और फिर…
ग्वालियर, BNM News। हरियाणा के लड़के का मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। ग्वालियर की लड़की का इस लड़के ने होटल के बाथरूम में रेप किया। दोनों साथ-साथ ऑनलाइन गेम खेलते थे और दोनों की दोस्ती हो गई। आरोपी लड़का युवती से मिलने ग्वालियर आया और उसने होटल में दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने युवती के अश्लील वीडियो भी बना लिए। ये वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करते हुए वह उसे हरियाणा ले गया। आरोपी ने वहां भी उसका रेप किया। युवती कई महीनों तक शोषण की शिकार होती रही। उसके किसी तरह युवती ग्वालियर पहुंची और आरोपी लड़के के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। ग्वालियर पुलिस आरोपी को पकड़ने हरियाणा रवाना हो गई है।
ऑनलाइन गेम खेलते हुए दोस्ती
जानकारी के मुताबिक, 16 जनवरी की रात अचानक एक युवती ग्वालियर के गोला का मंदिर पुलिस थाने पहुंची। उसने वहां हरियाणा के एक लड़के के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि मैं करीब एक साल से हरियाणा के गुलशन कुमार के साथ ऑनलाइन गेम खेल रही थी। ऑनलाइन गेम खेलते-खेलते हमारी अच्छी दोस्ती हो गई। एक दिन गुलशन मुझसे मिलने ग्वालियर आ गया। वह मुझे एक होटल ले गया। कुछ समय बाद उसने होटल के बाथरूम में मेरा रेप किया। उसने इस हरकत का वीडियो भी रिकॉर्ड किया। मैंने उसका विरोध करने की कोशिश की, लेकिन वह जबरदस्ती करता चला गया।
युवती ने सुनाई आपबीती
लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके बाद उसने मुझे वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करना शुरू किया। वह मुझे ब्लैकमेल कर हरियाणा ले गया। उसने वहां मुझे बंधक बना दिया। वहां वह रोज मेरा दुष्कर्म करता था। उसने मुझे 24 अप्रैल 2023 से वहां बंधक बनाकर रखा। वो रोज मुझे मानसिक और शारीरिक प्रताड़ित करता था। मैं जैसे-तैसे वहां से मौका देखकर भाग आई। युवती ने पुलिस को कुछ सबूत भी मुहैया कराए हैं। उसकी शिकायत पर गोला का मंदिर पुलिस ने गुलशन कुमार के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर लिया। युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस की टीम का गठन किया। ग्वालियर की पुलिस टीम को हरियाणा रवाना किया गया है। पुलिस वहां से आरोपी को ग्वालियर लेकर आएगी। उसके बाद पुलिस मामले के हर पहलू की जांच करेगी।