Mukhtar Ansari Death: मुख्तार का शव देर रात गाजीपुर पहुंचेगा, कल होगा अंतिम संस्कार

लखनऊ, बीएनएम न्यूज:  यूपी के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की गुरुवार को मौत हो गई थी। मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया है। बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार का पोस्टमार्टम पूरा हुआ। जल्द ही उनके शव को बेटे उमर अंसारी को सौंपा जाएगा। मुख्तार की मौत के बाद गाजीपुर और मऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट है। पुलिस ने सभी जिलों में पहरा बढ़ा दिया है। दरअसल बांदा जेल में अचानक मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उसे बांदा मेडिकल कॉलेज इलाज ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मुख्तार अंसारी का जन्म गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद में हुआ था। उसके पिता का नाम सुबहानउल्लाह अंसारी और मां का नाम बेगम राबिया था। गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के परिवार की पहचान एक प्रतिष्ठित राजनीतिक खानदान की है। 17 साल से ज्यादा वक्त से जेल में बंद रहे मुख्तार अंसारी के दादा डॉक्टर मुख्तार अहमद अंसारी स्वतंत्रता सेनानी थे। गांधी जी के साथ काम करते हुए वह 1926-27 में कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे। मुख्तार अंसारी के नाना ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान को 1947 की लड़ाई में शहादत के लिए महावीर चक्र से नवाजा गया था।

अंसारी का पोस्टमार्टम यहां से करीब 400 किलोमीटर दूर बांदा में किया गया

दरअसल, अंसारी का पोस्टमार्टम यहां से करीब 400 किलोमीटर दूर बांदा में किया गया। उनके पार्थिव शरीर को ले जाने वाला काफिला गाजीपुर पहुंचने से पहले फतेहपुर, कौशांबी, प्रयागराज और वाराणसी जिलों से गुजरेगा। अंसारी के वकील नसीम हैदर ने कहा कि उम्मीद है कि शव देर रात तक गाजीपुर पहुंच जाएगा। लिहाजा, अगले दिन शनिवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।

प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने

माफिया मुख्तार अंसारी के शव के पोस्टमार्टम के बाद प्राथमिक रिपोर्ट में हृदय गति से मौत की पुष्टि हुई है। पोस्टमार्टम हाउस से निकले चिकित्सकों ने बताया कि पोस्टमार्टम में एक पीजीआइ लखनऊ, तीन बांदा जिला अस्पताल व एक मेडिकल कालेज के चिकित्सक समेत पांच सदस्यीय टीम शामिल रही। हृदयगति रुकने से ही मौत की बात पता चली है। बस अब थोड़ी देर बाद मुख्तार का शव रखा जाएगा वाहन में। रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज परिसर स्थित पोस्टमार्टम हाउस के बाहर गाड़ियों को कतारबद्ध किया गया।

मुख्तार अंसारी की मौत की न्यायिक जांच के आदेश

माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार ने आरोप लगाया है कि बांदा जेल में दोपहर के खाने में जहर दिया गया। शासन प्रशासन उसकी हत्या कराना चाहता था। जिसके बाद अब मुख्तार अंसारी की मौत की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं।

दिल्ली एम्स के डॉक्टरों से कराया जाए पिता का पोस्टमॉर्टम

मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने बांदा के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मांग की है कि उनके पिता का पोस्टमॉर्टम दिल्ली एम्स के डॉक्टरों से कराया जाए। अपने पत्र में अंसारी ने लिखा है कि उनके परिवार को बांदा की चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है।

बांदा जेल का सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखा जाए

प्रार्थना पत्र में यह मांग की गई कि बांदा जेल का सीसीटीवी फुटेज, डीवीआर, अधिकारियों के एंट्री का रजिस्टर्ड, फोटोग्राफ आदि संरक्षित किए जाएं, ताकि सच्चाई सामने आ सके। मृतक के परिजनों को आशंका है कि मुख्तार की मौत में कुछ गड़बड़ है। उपरोक्त प्रार्थना पत्र मुख्तार अंसारी की तरफ से उसके वकील रणधीर सिंह सुमन ने कोर्ट में दिया है। जिसपर जज ने अगली तारीख दी है। फिलहाल, माफिया और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत पर जिला प्रशासन द्वारा ज्यूडिशियल इंक्वायरी बैठाई गई है। तीन सदस्यीय टीम ये जांच करेगी।

कल रात हुई थी मुख्तार की मौत

बता दें कि मुख्तार की गुरुवार रात को मौत हो गई। बांदा जेल में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद उसको बांदा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले जाया गया था। यहां इलाज के दौरान अंसारी की मौत हो गई। मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया है। अब मुख्तार की मौत के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और तमाम जिलों में पुलिस का पहरा बढ़ गया है। यूपी पुलिस ने मऊ और बांदा समेत कई जिलों में फ्लैग मार्च किया है।

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed