Muzaffarnagar News: कांवड़ियों को लहसुन-प्याज का खाना परोसने पर हंगामा, तोड़फोड़

मुजफ्फरनगर, बीएनएम न्यूजः कांवड़ियों को प्याज और लहसुन वाला भोजन परोसने पर हंगामा हो गया। गुस्साए कांवड़ियों ने ढाबे पर तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने कांवडियों को समझाकर शांत किया और ढाबे को बंद करा दिया है।

शुक्रवार दोपहर तीन बजे हरिद्वार से कांवड लेकर आ रहे कांवडिए रमाकांत, प्रशांत व सागर निवासी मोहिउद्दीनपुर मेरठ व अनिकेत त्यागी निवासी खरखौदा मेरठ, कुनाल व तरुण निवासी हापुड़, निशांत, अंकित व देव निवासी गाजियाबाद हाईवे पर बिजोपुरा चौराहे पर स्थित ताऊ होक्के वाला ढाबे पर रुके। यहां कांवड़ झुलाकर उन्होंने ढाबा कर्मी को बिना लहसुन-प्याज की दाल व आलू की सब्जी का आर्डर दिया।

खाना खाते ही भड़के कांवडिए, ढाबे में की तोड़फोड़

आरोप है कि ढाबा कर्मी ने दाल में प्याज का तड़का लगा दिया। कांवडिए खाना आते ही भड़क गए और हंगामा करने लगे। कांवड़ियों ने ढाबे में तोड़फोड़ शुरू कर दी। कुछ ही देर में वहां पर काफी कांवड़िए एकत्र हो गए। आरोपित ढाबा कर्मी वहां से फरार हो गए। कांवड़ियों ने कुर्सी मेज, खिड़की में लगे शीशे को भी तोड़ दिया।

पुलिस ने ढाबे को बंद करा दिया

छपार थाने के इंस्पेक्टर रोजन्त त्यागी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे कांवड़ियों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस ने ढाबे को बंद करा दिया। इसके बाद भी कांवड़िए शांत नहीं हुए और सड़क के दूसरी ओर स्थित ताऊ होक्के के दूसरे ढाबे पर पहुंचकर हंगामे करते हुए तोड़फोड़ का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें शांत कर दिया।

कांवड़ खंडित करने का आरोप लगाया

कांवड़ियों ने कांवड़ खंडित करने का भी आरोप लगाया। पुलिस कांवड़ियों को अपने साथ दोबारा कांवड़ लेने हरिद्वार लेकर चली गई। इसके बाद ही मामला शांत हुआ। इंस्पेक्टर ने कहा कि कांवड़ियों को समझाकर शांत कर दिया है और सड़क के दोनों ओर स्थित ताऊ होक्के वाले ढाबों को बंद करा दिया है। इन दोनों ढाबों को प्रमोद निवासी गांव परई थाना छपार संचालित कर रहा है। हंगामे के बाद संचालक कर्मचारी मौके से भाग गए।

ढाबा स्वामी ने 4 मुस्लिम कर्मचारियों काम पर आने से रोका

उधर, खतौली में हाईवे स्थित साक्षी ढाबा के संचालक लोकश भारती ने कांवड़ यात्रा के मद्देनजर अपने चार मुस्लिम कर्मचारियों को काम पर आने से रोक दिया है। लोकेश का कहना है कि कांवड़ यात्रा के दौरान कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो इसलिए एहतियात उसने अपने मैनेजर शफक्कत के अलावा कर्मचारी मुंशी, वकार और नौशाद को पांच अगस्त तक काम से हटा दिया है।

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed