Narnaul News: सेक्टर के पार्क में भरे पानी में नहाने गए बच्चे की डूबने से मौत

नरेन्द्र सहारण, नारनौल। Narnaul New: महेंद्रगढ़ रोड पर हुड्डा सेक्टर एक में बने एक पार्क में भरे वर्षा के पानी में डूबने से एक नौ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। बच्चा यहां के एक निजी स्कूल में चौथी कक्षा का विद्यार्थी था। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा शव स्वजन को सौंप दिया। वहीं सेक्टर एक में हुई इस घटना के बाद लोगों में रोष है। परिजनों की रिर्पोट के आधार पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। बच्चे के स्वजन संजय ने बताया कि पिछले चार महीने से धोलेड़ा का रहने वाला नौ वर्षीय मनीष नारनौल के मोती नगर में अपनी बहन के पास रह रहा था। मोती नगर नारनौल के हुड्डा सेक्टर एक के पास स्थित है।

पार्क बन गए जोहड़

हुआ यूं कि मोतीनगर में रह रहा मनीष पुत्र धर्मेंद्र मंगलवार शाम को अपने साथी बच्चों के साथ पतंग उड़ा रहा था। इसी दौरान उसके किसी साथी बच्चे ने कहा कि चलो पार्क में भरे पानी में नहा कर आते हैं। मंगलवार को शहर में ज्यादा वर्षा हुई और इस वजह से उद्यम सिंह पार्क में करीब पांच से छह फुट पानी भर गया। शाम के समय से ही मनीष लापता हो गया था। जब वह रात को घर पर नहीं आया तो स्वजन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। तथा उसकी अपने स्तर पर भी तलाश शुरू कर दी। बच्चे के स्वजन जब बच्चे को ढूंढ रहे थे तब रात को करीब 12 बजे सेक्टर 1 में बने एक पार्क की ग्रिल पर उनको मनीष के कपड़े लटके हुए दिखाई दिए। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने पार्क में भरे पानी से बच्चे के शव को बरामद कर लिया । शव कोे कब्जे में लेकर नागरिक अस्पाताल नारनौल में पोस्टमार्टम हाउस ले गये। बुधवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और परिवार वालों को सौंप दिया। स्वजन की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

पार्क बारिश के बाद पानी से भरे

नारनौल शहर के सेक्टर 1 में बने हुए सभी पार्क बारिश के बाद पानी से लबालब भरे हुए हैं। कई पार्कों में तो 3 फुट तक पानी खड़ा है। यहां पर कई बच्चे नहाते भी रहते हैं। इनको मना करने वाला कोई नहीं है। वहीं पार्कों में पानी जमा होने के कारण लोगों में रोष भी है।

प्रथम दृष्टया तो डूबने से ही मौत हुई

बच्चे के मामा संजय ने बताया कि हमें प्रथम दृष्टिया तो मनीष की मौत का कारण पानी में डूबना ही प्रतीत हो रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि उसकी मौत के असल कारण क्या है।

 

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?

 

You may have missed