नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब की इस सीट से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव, जानें क्या है प्रदेश कांग्रेस की रणनीति
नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रधान ऩवजोत सिंह सिद्धू को पटियाला लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाने की तैयारी में है। कांग्रेस ऐसा करके एक तीर से दो शिकार करना चाहती है क्योंकि सिद्धू का प्रदेश के नेताओं के साथ वर्तमान में छत्तीस का आंकड़ा चल रहा है। ऐसे में अगर सिद्धू एक ही सीट पर सिमट कर रह जाएंगे और वह प्रदेश की राजनीति से भी दूर हो जाएंगे। खास बात यह है कि पटियाला सीट पर उनका मुकाबला शाही परिवार कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर से होगा जोकि जल्द ही भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने वाली हैं।
प्रदेश कांग्रेस ने की थी निकालने की मांग
सिद्धू प्रदेश कांग्रेस के लिए लंबे समय से सिरदर्द बने हुए हैं। सिद्धू की अपनी ही लाइन है जिसके कारण प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने तो पार्टी हाई कमान से उन्हें पार्टी से निकालने तक की मांग कर दी थी। 11 फरवरी को जब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समराला में प्रदेश की कनवेंशन में हिस्सा लेने के लिए आए हुए थे तब पार्टी ने सिद्धू को न्योता नहीं दिया था। इसके बाद सिद्धू समर्थकों ने यहां तक कह दिया था कि जितनी भीड़ खरगे की रैली में थी, उससे ज्यादा तो सिद्धू की रैली में होती है। प्रदेश कांग्रेस भले ही सिद्धू को पचा नहीं पा रही हो लेकिन पूर्व प्रदेश प्रधान अब भी हाईकमान के ब्लू आई ब्वाय हैं। यही कारण है कि पार्टी उनके विरुद्ध कोई भी कार्रवाई नहीं कर पाई।
अपने ही प्रचार में फंसाना चाहती है प्रदेश कांग्रेस
ऐसे में पार्टी को डर है कि 2022 के विधानसभा चुनाव की तरह सिद्धू कहीं पार्टी को नुकसान न पहुंचाएं इसलिए कांग्रेस ने पटियाला सीट से उन्हें चुनाव लड़वाना चाहती है ताकि वह अपने ही प्रचार में फंसे रहें और शेष 12 लोकसभा सीटों पर कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाएं। बता दें कि पटियाला सीट से अगर परनीत कौर चुनाव मैदान में उतरती हैं तो वह एक मजबूत उम्मीदवार होंगी। 2014 के लोकसभा चुनाव को छोड़ दिया जाए तो वह चार बार इस लोकसभा सीट पर विजयी रही हैं।
सिद्धू ने पटियाला में ही डेरा जमाया
वैसे भी कांग्रेस के पास इस सीट पर कोई मजबूत उम्मीदवार नहीं है। ऐसे में अगर पार्टी सिद्धू को चुनाव मैदान में उतारती है तो वह एक ही सीट पर फंस कर रह जाएंगे। बता दें कि कांग्रेस ने 2019 के लोकसभा चुनाव में सिद्धू को स्टार प्रचार बनाया था। 2022 के विधानसभा चुनाव में अमृतसर पूर्वी से विधानसभा चुनाव हारने के बाद सिद्धू ने पटियाला में ही डेरा जमा लिया है। सिद्धू अमृतसर से भाजपा की टिकट पर तीन बार सांसद रह चुके हैं। सिद्धू का पैतृक घर पटियाला ही है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन