Lok Sabha Election 2024: भाजपा ने अमरावती के निर्दल सांसद को उतारा मैदान में, जानें- कौन हैं नवनीत राणा, मोदी को लेकर क्या कहा
मुंबई, बीएनएम न्यूजः महाराष्ट्र में अमरावती की निवर्तमान सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) बुधवार को आधिकारिक रूप से भाजपा में शामिल हो गईं। नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने नवनीत का पार्टी में स्वागत किया। इससे पहले दिन में भाजपा ने नवनीत राणा को अमरावती (Amrawati) (सुरक्षित सीट) से पार्टी उम्मीदवार घोषित किया था। नवनीत राणा हनुमान चालीसा को लेकर महाराष्ट्र में सुर्खियों में बनीं रही। आइए जानते हैं कौन है नवनीत राणा, जिसने अमरावती से निर्दल चुनाव जीता।
पीएम मोदी के विचारों पर कर रही काम: नवनीत
भाजपा में शामिल होने के बाद नवनीत राणा ने कहा कि वह पिछले पांच साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों पर काम कर रही हैं। उनकी विचारधारा भी भाजपा से मेल खाती है। उन्होंने कहा, मेरे पति विधायक रवि राणा ने महाराष्ट्र में भाजपा सरकार का समर्थन किया। पीएम मोदी जमीनी स्तर पर काम करने वालों का समर्थन करते हैं, उन्होंने मुझे टिकट दिया। भाजपा ने मेरी मेहनत का सम्मान किया है और हम चुनाव जीतकर ‘इस बार 400 पार’ का संकल्प पूरा करेंगे। अब मैं भाजपा की समर्पित कार्यकर्ता के तौर पर काम करूंगी।
#WATCH महाराष्ट्र के अमरावती सीट से भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा ने कहा, "… मैंने पिछले पांच वर्षों से NDA के घटक दल के रूप में, जिन्हें नेता माना है उनके आदर्शों पर 12-13 वर्षों से कार्य कर रही हूं… नेताओं ने कल फैसला करके अमरावती से मेरी उम्मीदवारी जाहिर की… मैंने कल मोदी… pic.twitter.com/U1CGEEgsoP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2024
भाजपा के लिए पूरी लगन के साथ काम करूंगी…
अमरावती से टिकट दिए जाने पर नवनीत ने कहा, एक राष्ट्रीय पार्टी द्वारा किसी व्यक्ति को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपना यह दर्शाता है कि पार्टी का वरिष्ठ नेतृत्व जमीनी स्तर पर काम करने वालों के साथ है। अब मैं भाजपा में शामिल हो गई हूं और पूरी लगन के साथ काम करूंगी। वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले ने कहा कि नवनीत राणा ने पीएम मोदी के हर काम का समर्थन किया है और संसद में पेश किए गए हर बिल के पक्ष में मतदान किया। उनके भाजपा में शामिल होने से पार्टी मजबूत होगी।
अमरावती से निर्दल चुनाव जीती
इससे पहले तक नवनीत राणा अमरावती से मौजूदा निर्दलीय सांसद थीं, लेकिन अब उन्होंने भाजपा जॉइन कर ली है। 2019 में उन्होंने शिवसेना के आनंदराव अडसुल को हराकर एक निर्दल उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की थी। वह भाजपा की समर्थक रही हैं। अप्रैल 2022 में, मुंबई पुलिस ने नवनीत राणा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। उन्हें और उनके पति को तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की चेतावनी के बाद गिरफ्तार किया गया था। उन पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी पैदा करने के आरोप लगे थे।
रह चुकी हैं अभिनेत्री और मॉडल
महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचाने वाली अमरावती सांसद नवनीत राणा राजनीति में आने से पहले अभिनय की दुनिया में नाम कमा रही थीं। उन्होंने 12 वीं के बाद पढ़ाई छोड़कर मॉडलिंग में अपना करियर शुरू किया था। जानकारी के मुताबिक वह, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्म में भी काम कर चुकी हैं। कन्नड़ भाषा में बनी फिल्म ‘दर्शन’ से नवनीत ने अभिनय में अपना डेब्यू किया था।
कौन हैं नवनीत राणा? (Who is Navneet Rana)
नवनीत कौर राणा का जन्म मुंबई में ही पंजाबी परिवार में हुआ था। नवनीत के पिता सैन्य अधिकारी थे। उन्होंने स्कूली शिक्षा मुंबई के ही कार्तिका हाई स्कूल से पूरी की है। स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद नवनीत ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और करीब 6 म्यूजिक वीडियो में काम किया। फिर उन्होंने बड़े पर्दे यानि फिल्मों की तरफ रुख किया। टैलेंटिड होने के चलते उन्होंने हिंदी, तेलुगु, कन्नड, मलयालम और पंजाबी की कई बड़ी फिल्मों में काम किया और फैन्स ने उनके काम को काफी सराहा भी।
सामूहिक विवाह समारोह में हुई थी शादी
इसके बाद 3 फरवरी 2011 में नवनीत ने रवि राणा के साथ शादी कर ली। दोनों की शादी एक सामूहिक विवाह समारोह में हुई थी। फिलहाल ये दोनों एक बेटी और एक बेटे के माता-पिता है। फिर फिल्मों को छोड़ नवनीत राणा ने राजनीति की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने साल 2014 में एनसीपी के टिकट से अमरावती से लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाईं। फिर उन्होंने साल 2019 में निर्दलीय चुनाव लड़ा। जिसमें उन्होंने शिवसेना के दिग्गज नेता आनंद अडसुल को हराकर लोकसभा चुनाव जीता।
पति रवि राणा तीन बार से निर्दल विधायक
वहीं बात करें रवि राणा की तो वो महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके में बडनेरा से तीन बार के निर्दलीय विधायक बने हैं। इसके अलाना वो युवा स्वाभिमान नाम की पार्टी भी चलाते हैं। कहा जाता है कि रवि राणा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के भी करीबी हैं।
नवनीत का जाति प्रमाण पत्र विवादो में था
बताते चलें कि ये पहली बार नहीं हुआ जब नवनीत राणा विवादों में आईं हो, इससे पहले भी वो जाति को लेकर सुर्खियों का हिस्सा रह चुकी है। दरअसल शिवसेना के पूर्व सांसद आनंदराव अडसुल ने उन पर फर्जी प्रमाणपत्र बनवाकर लोकसभा चुनाव लड़ने का आरोप लगाया था। जिसपर बॉम्बे हाईकोर्ट ने जून 2021 में उनका जाति प्रमाणपत्र रद्द कर दिया और उनपर दो लाख का जुर्माना भी लगाया था। हालांकि बाद में सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी थी।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन