‘बाबा सिद्दीकी की हत्या’ की जिम्मेदारी लेने वाले बिश्नोई गैंग के पास 700 शूटर, 11 राज्यों में आतंक, जानें- गिरोह की पूरी कहानी

 नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः  एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ले ली है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के मुताबिक इस गैंग के पास इस समय 700 शूटर हैं। बिश्नोई गैंग भी दाऊद इब्राहिम के नक्शे कदम पर चल रहा है। एनआईए ने कम से कम 16 गैंगस्टरों के खिलाफ यूएपीए के तहत चार्जशीट फाइल की है। इसमें लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार भी शामिल हैं।

इस चार्जशीट में दावा किया गया है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी के रास्ते पर ही आगे बढ़ रहा है। एनआईए की चार्जशीट में बताया गया कि लॉरेंस बिश्नोई और उसका टेरर सिंडिकेट नायकीय अंदाज में बढ़ा है। यह उसी तरह आगे बढ़ रहा है जैसे कि 90 के दशक में दाऊद इब्राहिम का गैंग तेजी से फैल रहा था।

दाऊद इब्राहिम ने अपना नेटवर्क ड्रग्स तस्करी से बढ़ाना शुरू किया था। इसके बाद उगाही का काम शुरू हो गया। बाद में इसे डी कंपनी नाम दे दिया गया। यह गैंग पाकिस्तान के आतंकियों के साथ भी जुड़ गया। इसी तरह बिश्नोई गैंग ने भी छोटे-मोटे अपराध शुरू किए थे लेकिन अब उसका बड़ा गैंग है।

बिश्नोई गैंग में 700 से ज्यादा शूटर, जय बलकारी नारा

एनआईए ने अपनी चार्जशीट में बताया है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग में 700 से ज्यादा शूटर हैं और ‘जय बलकारी’ उसकी गैंग का नारा है। इसमें 300 के करीब शूटर अकेले पंजाब से जुड़े हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम, X और यूट्यूब पर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ की फोटो और वीडियो डालकर युवाओं को अपराध की ओर आकर्षित करने की कोशिश की गई।  कोर्ट आते-जाते बिश्नोई का फोटो सोशल मीडिया में डाला गया और इस तरह गैंग का प्रचार-प्रसार हुआ।

पंजाब-हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में फैला है गैंग

एनआईए की चार्जशीट के मुताबिक बिश्नोई गैंग ने साल 2020-21 तक करोड़ों रुपये एक्सटोर्शन से कमाए और वह पैसा हवाला के जरिए विदेशों में भेजा गया। कभी बिश्नोई का गैंग सिर्फ पंजाब तक सीमित था।

लेकिन उसने अपने शातिर दिमाग और अपने करीबी गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के गैंग से गठजोड़ किया और बड़ा गैंग बनाया।  लॉरेंस बिश्नोई गैंग अब पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान और झारखंड में फैल चुका है।

विदेश में सेटल करने का लालच देकर करते हैं भर्ती

सोशल मीडिया और तमाम अलग-अलग तरीके से नौजवानों को गैंग में रिक्रूट किया जाता है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी की चार्जशीट के मुताबिक नौजवानों को कनाडा या उनके मनचाहे देश में शिफ्ट करवाने की लालच देकर बिश्नोई गैंग में रिक्रूट किया जाता है।

पाकिस्तान में बैठा खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा बिश्नोई गैंग के शूटर्स का इस्तेमाल पंजाब में टारगेट किलिंग और अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिलवाले में करता है। एनआईए ने गैगस्टर टेरर केस में कुछ दिनों पहले UAPA के तहत अदालत में लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ समेत कुल 16 गैंगस्टर्स के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।

कौन है लॉरेंस बिश्नोई?

जन्म के समय उसका चमकदार चेहरा देखकर उसकी मां इतनी खुश हुई कि नाम ही रख दिया, लॉरेंस। उसके पुलिसकर्मी पिता ने घोषणा की कि उनका बेटा एक आईपीएस अधिकारी बनेगा। 12 फरवरी 1993 को जन्मा लॉरेंस बिश्नोई स्नातक है और पंजाब के फिरोजपुर का निवासी है।

लॉरेंस के पिता 1992 में हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के रूप में शामिल हुए थे। लेकिन उन्होंने पांच साल बाद अपनी नौकरी छोड़ दी और खेतीबाड़ी शुरू कर दी। लॉरेंस ने पंजाब विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई पूरी की है। 2009 में पढ़ाई के दौरान वह पंजाब यूनिवर्सिटी के एक छात्र संगठन से जुड़ा। उसी दौरान उसकी मुलाकात छात्र संगठन के अध्यक्ष गोल्डी बराड़ से हुई।

छात्र राजनीति से अपराध की ओर

गोल्डी से मिलने और विश्वविद्यालय की छात्र राजनीति में आने के बाद बिश्नोई के कदम अपराध की दुनिया की ओर मुड़ गए।  उसने अवैध गतिविधियों में शामिल होना शुरू कर दिया। लगभग तीन दशक बाद, लॉरेंस बिश्नोई एक ‘आतंकवादी’ है, जिसके खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी और दिल्ली पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने का दावा किया था। लॉरेंस वर्तमान में दिल्ली की तिहाड़ जेल की जेल नंबर 8 में उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में कैद है। लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ दो दर्जन आपराधिक मामले हैं जिनमें हत्या और जबरन वसूली के मामले भी शामिल हैं। हालांकि उसने इन आरोपों से इनकार किया है।

कैसा है बिश्नोई का गिरोह

बिश्नोई के गिरोह में पेशेवर निशानेबाज शामिल हैं। वे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश से काम करते हैं और उनका नेटवर्क दुनिया भर में फैला हुआ है। उसके साथी संदीप उर्फ ​​काला जठेड़ी को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) मामले में 5 लाख रुपये के इनामी के साथ गिरफ्तार किया था, जो फिलहाल जेल में बंद है। कहा जाता है कि उसके गिरोह में 700 से अधिक शूटर्स हैं।

यह भी पढ़ें- Baba Siddiqui Murder Case: शूटर्स के निशाने पर थे पिता-पुत्र? एक फोन और बच गए बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान

यह भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ी, इफ्तार पार्टी में खत्म कराई सलमान-शाहरुख की दुश्मनी

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed