Noida News: सिटी सेंटर के निकट कूड़े के ढेर में लगी आग , आग बुझाने में दमकल विभाग की जुटी 10 गाड़ियां

नोएडा, BNM News: Noida News: कोतवाली सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-32 स्थित भूखंड (Noida Sector 32) में पड़े कूड़े के ढेर में सोमवार शाम आग लग गई। आग की लपटें और धुआं इतना ऊंचा है कि पांच से सात किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता था। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मी 10 से अधिक फायर टेंडर लेकर आग बुझाने में जुटे हैं। आग अगर जल्द नहीं बुझी तो आसपास के लोगों को सांस और अन्य परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

25 दमकलकर्मी आग को बुझाने में जुटे

 

इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि इस भूखंड पर प्राधिकरण के उद्यान विभाग द्वारा कचरा एकत्र किया जाता है। सोमवार शाम सूचना मिली कि कूड़े के ढेर में आग लग गई है। सूचना पर दमकल की चार गाड़ियों को भेजा गया। आग अधिक क्षेत्रफल में होने के चलते छह और गाड़ियां भेजी गईं। करीब 25 दमकलकर्मी फायर टेंडर की मदद से आग को बुझाने में जुटे हुए हैं, लेकिन आग इतनी विकराल है कि उसे बुझाने में समय लगेगा। उनका कहना है कि यह आग स्वत: नहीं लगती, बल्कि जानबूझकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा लगाई जाती है। पिछले वर्ष मई के महीने में भी इसी स्थान पर कूड़े के ढेर में आग लगी थी, जिसे 30 फायर टेंडर की मदद से करीब छह दिन में बुझाया गया था। इस कारण आसपास के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। उनका कहना है कि आग जल्दी बुझाई जाए, इसके लिए पड़ोसी जिले गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर और मेरठ से भी फायर टेंडर मांगे गए हैं।

एलिवेटेड रोड से दिखा भयंकर नजारा

 

सोमवार शाम जब आग लगी तो वहां से कुछ किलोमीटर दूर एलिवेटेड रोड से ऐसा लग रहा था कि किसी बिल्डिंग यानि रिहायशी भवन में आग लगी है। एलिवेटेड रोड से गुजरने वाले लोग आग की लपटों और धुंए को देखकर हतप्रभ हो रहे थे। वह आगजनी की फोटो और वीडियो एक-दूसरे को साझा कर रहे थे। उन्हें लग रहा था कहीं बड़ी आगजनी की घटना हुई है, लेकिन कहां हुई है, इसकी उन्हें जानकारी नहीं थी।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed