Lekhpal Dismissed: जॉइनिंग के 5 घंटे बाद ही लेखपाल को मिला बर्खास्तगी का आदेश, जानें- क्या है मामला

बदायूं, बीएनएम न्यूज: Lekhpal Dismissed: यूपी के बदायूं में नवनियुक्त लेखपाल को एक छोटी गलती भारी पड़ गई। इस गलती के चलते जॉइनिंग लेटर मिलने के पांच घंटे बाद ही एसडीएम की ओर से लेखपाल की बर्खास्तगी का लेटर जारी करना पड़ा। यह बर्खास्तगी लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पत्र में बताया गया है कि नवनियुक्त लेखपाल ने भरे मंच पर अनुशासनहीनता का प्रदर्शन किया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा बर्खास्तगी का पत्र

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे लेखपाल की बर्खास्तगी की चेतावनी भरे पत्र में बताया गया है कि बदायूं में 10 जुलाई को लेखपालों को नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे थे। इस दौरान मंच पर चढ़कर नवनियुक्त लेखपाल महेंद्र ने कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय मंत्री और डीएम के सामने ही नाश्ता न मिलने की शिकायत कर दी। उसने केंद्रीय मंत्री और डीएम से जाकर कहा कि आप लोग यहां नाश्ता कर रहे हैं और लेखपालों के लिए आपने कुछ भी नही मंगवाया। ये तो सरासर पक्षपात है। प्रोग्राम के दौरान महेंद्र समेत 110 लेखपालों को नियुक्ति पत्र जारी किए गए थे।

Lekhpal Dismissed: जॉइनिंग के 5 घंटे बाद ही लेखपाल को मिला बर्खास्तगी का आदेश, बदायूं से सामने आया गजब का मामला

यह है मामला

बुधवार को कलेक्ट्रेट के अटल बिहारी सभागार में जिले के नव नियुक्त लेखपालों को ज्वाइनिंग लेटर देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक और डीएम मनोज कुमार मौजूद थे।

लेखपाल ने कहा- यह पक्षपात है

महेंद्र समेत 110 लेखपालों को नियुक्ति पत्र दिया गया। महेंद्र को सदर तहसील के रियोनइया क्षेत्र में तैनाती दी गई। ज्वाइनिंग लेटर बांटने के बाद डीएम, केंद्रीय मंत्री और अन्य जनप्रतिनिधि नाश्ता कर रहे थे। इसी बीच महेंद्र उनके पास पहुंचा। उसने कहा- आप लोग कहते हैं कि निष्पक्ष होकर काम करना है, लेकिन मैं क्यों निष्पक्ष होकर काम करूं। आप लोग नाश्ता कर रहे हैं और हम ऐसे ही बैठे हैं। क्या ये पक्षपात नहीं है?

इस पर डीएम ने कहा- अनुशासन में रहिए और अपनी जगह जाकर बैठ जाइए। आपका नाश्ता आपकी टेबल तक पहुंच रहा है, लेकिन लेखपाल वहीं खड़ा रहा। कुछ मिनट बाद अधिकारी वहां से उठ गए। केंद्रीय मंत्री कुछ देर तक डीएम के चैंबर में बैठे रहे।

केंद्रीय मंत्री के जाने के बाद डीएम ने सदर एसडीएम एसपी वर्मा को लेखपाल महेंद्र से दो दिन में स्पष्टीकरण लेने और संतोषजनक जवाब न मिलने पर बर्खास्त करने के निर्देश दिए। शाम 5 बजे एसडीएम ने लेखपाल को नोटिस जारी कर दिया।

एसडीएम ने दो दिन में मांगा स्‍पष्टीकरण

एसडीएम की ओर से जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि इस अनुशासनहीनता का दो दिनों में स्पष्टीकरण दें। अगर ऐसा नहीं हुआ तो माना जाएगा कि आपको इस मसले पर कुछ नहीं कहना है। इसके बाद आपको बर्खास्त करना होगा। बहरहाल यह मामला सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed