अब सपना चौधरी पर बनेगी बायोपिक, महेश भट्ट बना रहे हैं फिल्म, एक समय की थी आत्महत्या की कोशिश
मुंबई, बीएनएम न्यूज। पिछले दिनों हरियाणा की आस्केस्ट्रा डांसर सपना चौधरी की बायोपिक बनाने की घोषणा की गई और फिल्म की टीजर भी आया। फिल्मकार महेश भट्ट इस फिल्म को प्रस्तुत कर रहे हैं। फिल्म में सपना के संघर्ष को दिखाया जाएगा। जब सपना से पूछा गया कि उनकी भूमिका कौन सी अभिनेत्री निभाने वाली है? जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे भी नहीं पता, कास्टिंग चल रही है। जो भी करे, बस सपना बनकर करे। मैंने जब से अपना करियर शुरू किया है, तब से मेरे पास हर वह चीज है, जिसे पहनकर मैंने स्टेज पर परफार्म किया था। कम से कम छह-सात हजार सलवार-कमीज है। सपना का रोल निभाने वाली अभिनेत्री को वह सारे कपड़े दे दूंगी। कास्ट्यूम का खर्चा बच जाएगा। बाकी मैं उन्हें डांस भले ही सिखा दूं, लेकिन स्टेज वाली ऊर्जा उनमें नहीं डाल पाऊंगी। मैं जब स्टेज पर उतरती हूं, तो अपने आप को प्रभु को समर्पित कर देती हूं कि वही मुझसे वह नृत्य करवाते हैं। मुझे ही नहीं पता वह ऊर्जा मुझमें कहां से आती है।
निजी जिंदगी की झलक दिखेगी
बिग बास 11 का हिस्सा रहीं सपना चौधरी पिछले साल कान फिल्म फेस्टिवल में भी गई थीं। हालांकि यह बायोपिक उनकी निजी जिंदगी की झलक दिखेगी। सपना कहती हैं कि जब मैं महेश भट्ट जी से मिली तो उन्होंने मुझसे सवाल किया कि तुम पर बायोपिक क्यों बननी चाहिए? मैंने कहा कि लोग मुझे जज करते हैं, वह मेरे बारे में जानते भी नहीं। मैंने अपनी जिंदगी के अनुभव से सीखा है कि किसी को जज मत करो। उन्होंने कहा कि फिर नहीं बनेगी फिल्म, क्योंकि तुम दुनिया को यह दिखाना चाहती है कि तुम अपनी जगह सही है। तुम जैसी हो, वहीं दिखाओ, फिर लोग अपनाए न अपनाएं। उससे फर्क नहीं पड़ना चाहिए। ‘मैडम सपना’ की शूटिंग अगले साल जनवरी से आरंभ होगी।
View this post on Instagram
मेरी यात्रा अब आपके सामने होगी
इंस्टाग्राम पर सपना चौधरी ने लिखा है कि जिन्दगी कभी आसान नहीं होती, ये हम सब जानते हैं। लेकिन हमारे संघर्ष, हमारी लड़ाइयां, हर किसी के लिए अलग-अलग होती हैं। जो लोग मुझे जानते हैं, उन्हें पता है कि मेरा सफर कभी भी फूलों की सेज नहीं रहा। फिर भी, आज मैं मजबूती से खड़ी हूँ, सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि उन सभी के लिए जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया।
अब वक्त आ गया है कि मैं अपनी कहानी बताऊं, सिर्फ सपना चौधरी के रूप में नहीं, बल्कि उन सबकी आवाज बनकर जो अपनी लड़ाइयां लड़कर उनसे ऊपर उठे हैं। शाइनिंग सन स्टूडियोज के जरिए मेरी यात्रा अब आपके सामने होगी—खरी, सच्ची, और बिना किसी बनावट के।
जैसे आप हमेशा मुझ पर आशीर्वाद बरसाते रहे हैं, वैसे ही इस बार भी हम पर अपना प्यार और समर्थन बनाए रखें। इस बार हमें आपके प्यार की और भी ज़रूरत है, आपके साथ की और भी मजबूती, क्योंकि ये कहानी अब सिर्फ मेरी नहीं रही। ये एक ऐसी कहानी है, जो संघर्षों से उभरी है, उम्मीद की है, और उन सपनों की है जो कभी मरे नहीं।
मेरी कहानी, अब सबकी है। जल्द आ रही है, 2025 में।
कैसे शुरू हुआ सपना का सफर?
सपना चौधरी का जन्म 1995 में दिल्ली के महिपालपुर के एक जाट परिवार में हुआ। जब वो महज 14 साल की थीं, पिता का बीमारी की वजह से निधन हो गया। छोटी सी उम्र में सपना के कंधों पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी आ गई। ऐसे में उन्होंने डांस और गाने के शौक को प्रोफेशन बनाने का फैसला किया। रागिनी आर्टिस्ट्स टीम के साथ वो हरियाणा और दूसरे राज्यों में रागिनी कार्यक्रमों काहिस्सा बनने लगीं। रागिनी गाने के बाद वह डांस की तरफ मुड़ गईं।
कैसे सपना बनीं डांसर
सपना के मुताबिक, राजस्थान में एक शो के दौरान जब डांसर नहीं आई तो शो के मुखिया ने स्टेज पर सपना को डांस करने को कहा। पहले तो उन्होंने मना किया, फिर काफी कहने पर सपना ने मशहूर कॉमेडियन झंडू के साथ हरियाणवी गाने पर डांस किया। उस दौरान उनका ये डांस हिट हुआ। उसके बाद उसकी खूब सीडीज बिकी, रातों-रात पापुलर हुईं। यहीं से सपना के डांसर बनने का कारवां शुरू हुआ।
जहां सहा अपमान, वहीं लोगों ने बजाईं तालियां
हरियाणवी गाने ‘सॉलिड बॉडी’ से उन्हें लोकप्रियता मिली। इसी गाने से जुड़ा एक यादगार किस्सा सपना चौधरी ने शेयर किया। उन्होंने वो पल याद किया था जब राजस्थान में एक शो के दौरान उन्हें तबेले में जाकर कपड़े बदलने पड़े थे, तब वो खूब रोई थीं। सॉलिड बॉडी’ गाना हिट होने के बाद उन्हें देखने के लिए उसी जगह पर कड़ी धूप में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। प्रोग्राम में लोग सपना के लिए खूब तालियां बजा रहे थे। जिस गांव में एक वक्त उन्हें कपड़े बदलने की जगह नहीं मिली, आज लोग उनके लिए तालियां बजा रहे हैं।
सपना ने की आत्महत्या की कोशिश
इसके बाद सपना ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। सपना के डांस शोज में भीड़ जुटने लगी। इस दौरान उत्तर भारत में सभी उम्र के लोगों पर सपना के डांस का खुमार चढ़ा। फेम के साथ सपना को ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी। उनके डांस मूव्स का मजाक बनता था। कइयों को उनके स्टेप्स अश्लील लगते थे, लेकिन सपना का सब्र 2016में जवाब दे गया। 17 फरवरी 2016 को गुरुग्राम के चकरपुर गांव में उन्होंने एक रागिनी गाई थी, जिस पर खूब विवाद हुआ। लोगों ने सपना पर दलितों के अपमान का आरोप लगा। सपना के खिलाफ केस दर्ज कराया गया।
सपना के खिलाफ निगेटिव कैंपेनिंग हुई। उसके बाद सपना को लोगों से धमकियां मिलने लगीं और अश्लील मैसेज मिलने लगे। इससे तंग आकर उन्होंने खुदकुशी की कोशिश की। हालांकि, सपना को बचा लिया गया। इस घटना ने सपना को और मजबूत किया। आत्महत्या केस की वजह से यूपी-हरियाणा तक छाईं सपना को देशभर के लोग पहचानने लगे। 2017 में उन्हें बिग बॉस 11 का ऑफर मिला। इस शो ने सपना चौधरी की किस्मत बदल दी। इसके बाद वो नेशनल सेलेब्रिटी बन गईं।
बॉलीवुड में छा गईं सपना
उनके करियर में जबरदस्त उछाल आया। इसके बद वो देश की सपना चौधरी बन चुकी थीं। सपना ने फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट्सट से बॉलीवुड डेब्यू किया।’नानू की जानू’, ‘वीरे की वेडिंग’, ‘भांगओवर’ जैसी फिल्मों में आइटम सॉन्ग किए। अब सपना डांस शोज के अलावा म्यूजिक वीडियोज और प्रोग्राम की शान बनी रहती हैं। फिलहाल वो शादीशुदा हैं और एक बेटे की मां हैं। 2023 में सपना ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू कर हरियाणा को गर्व महसूस कराया।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन