अब इस पूर्व विधायक ने JJP को कहा अलविदा, बोले- 4.5 वर्षों के कार्यकाल के दौरान न मिली तवज्जो, न उचित सम्मान
नरेन्द्र सहारण समालखा: पूर्व विधायक सतविंदर सिंह राणा ने जेजेपी को अलविदा कह दिया है। उन्होंने अपना अजय चौटाला को भेज दिया है। इस पत्र में उन्होंने लिखा कि मैं अवगत कराना चाहता हूं कि जननायक जनता पार्टी के द्वारा अपने पूरे 4.5 वर्षों के कार्यकाल के दौरान नेताओं व जनप्रतिनिधियों को कोई तवज्जो नहीं दी गई और न उन्हें उचित सम्मान दिया गया। इसके अलावा जेजेपी के प्रदेश सरकार में रहते हुए किसानो, मजदूरो, बेरोजगार नौजवानों और छोटे-लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की भी घोर उपेक्षा की गयी है पार्टी के ऐसे रवैये के कारण मैं जननायक जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूँ।
उन्होंने आगे लिखा कि मुझे यह निर्णय लेने के पीछे कई कारण हैं, जो मुझे आपकी अनाधिकृत नेतृत्व और पार्टी के दिशानिर्देशों के विपरीत महसूस हो रहे हैं। मैं इस संगठन में अपनी सेवाओं को जारी रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध था, लेकिन अब मेरे लिए आगे बढ़ना संभव नहीं है। पार्टी द्वारा दी गई सभी जिम्मेवारियों के लिए मैं पार्टी का आभार व्यक्त करता हूँ। कृप्या मेरा त्याग पत्र तत्काल प्रभाव से माना जाये।