होली के दिन बड़े भाई ने छोटे के साथ खेली खून की होली

नरेन्द्र सहारण/कलायत। प्लॉट के लिए एक सगे भाई ने अपने नाबालिग पुत्र के साथ मिलकर होली के दिन अपने ही भाई के साथ खून की होली खेली। वारदात बालू गांव में हुई।

पुलिस ने इस संबंध में मृतक अमित कुमार की पत्नी पूजा की शिकायत पर कलायत थाना में केस दर्ज कर कत्ल के बाप को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ अपराध धारा 302, 506 व 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। नाबालिग बेटे को पुलिस ने बाल सुधार गृह भेजा है।

पूजा देवी ने अपनी शिकायत में कहा कि उसकी करीब 10 साल पहले अमित कुमार के साथ उसकी शादी हुई थी। उसका पति अमित कुमार (28) मजदूरी का काम करता था। उसके पति के तीन भाई व एक बहन है जिनमें उसका पति सबसे छोटा था। उसके पति का अपने भाई राजू के साथ प्लॉट के बंटवारे को लेकर कई दिन से विवाद चल रहा था। जेठ राजू व उसका लड़का उनके प्लॉट पर कब्जा करना चाहते थे। प्लॉट के बंटवारे को लेकर 24 मार्च को परिवार की पंचायत भी हुई थी। राजू ने पंचायत की बात नहीं मानी और पंचायत में ही धमकी दी थी कि प्लॉट तो वह लेकर ही रहेगा और इसका फैसला भी वह अपने आप कर लेगा।

 

पूजा के मुताबिक, राजू व उसका लड़का पंचायत को बीच में छोड़कर देख लेने की धमकी देकर चले गए थे। इसके बाद रात्रि करीब आठ बजे जेठ राजू का बेटा उसके पति को बुलाकर ले गया। उसी समय वह भी उनके पीछे-पीछे चली आई। पूजा ने बताया कि उसने देखा कि जेठ राजू, अनिल व लड़का उसके पति से बात करते रहे।

 

कुछ ही समय में राजू व उसका लड़का एकदम तैश में आ गए और उसके पति को आंगन से घसीटकर कमरे में ले गए और गेट बंद कर लिया। उसने अपने दूसरे जेठ अनिल ने धक्का देकर कमरे का गेट खोला तो देखा कि उसके पति को उसके भाई राजू ने पकड़ रखा था और उसके बेटे ने उसके पति के पेट में छुरी घुसा दी। उनके शोर मचाने पर दोनों बाप-बेटा मौके से भाग गए और जाते-जाते उसे भी मार देने की धमकी देकर गए। परिजनों ने वाहन का इंतजाम कर बुरी तरह से घायल उसके पति को कैथल के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी रामनिवास ने बताया कि अस्पताल से पुलिस स्टेशन में सूचना प्राप्त हुई थी। शिकायत व चिकित्सक की रिपोर्ट के आधार पर राजू व उसके पुत्र के खिलाफ अपराध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए गठित टीम ने आरोपी बालू निवासी राजू व उसके साढ़े 17 वर्षीय लड़के को पकड़ लिया गया। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त छुरी बरामद कर ली है। आरोपी राजू को न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है।

You may have missed