Pakistan Election Result: रुझानों में इमरान खान की PTI समर्थित उम्मीदवारों का जलवा, नवाज शरीफ रह गए पीछे

इमरान खान और नवाज शरीफ।

इस्लामाबाद, एजेंसी। Pakistan Election Result: पाकिस्तान में गुरुवार को वोटिंग के बाद वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में इमरान खान की पार्टी पीटीआई समर्थित उम्मीदवार जबरदस्त प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। रात 11 बजे तक पाकिस्तानी टीवी चैनल एआरआई न्यूज ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया है कि नेशनल असेंबली की कुल 266 सीटों में करीब 125 सीटों पर आजाद उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। इनमें से 90 से ज्यादा सीटों पर इमरान खान की पीटीआई समर्थित उम्मीदवार हैं, जो पार्टी का चुनाव निशान जब्त होने की वजह से निर्दलीय लड़ रहे हैं। इसके बाद नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएलएन के 44 और बिलावल भुट्टो की पीपीपी करीब 28 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। अभी तक ये गैर आधिकारिक आंकड़े हैं लेकिन अगर ये रूझान नतीजों में बदलते हैं तो इमरान खान समर्थित उम्मीदवार 134 के बहुमत के जादुई आंकड़े तक भी पहुंच सकते हैं।

इमरान के ट्विटर हैंडल से हुआ ट्वीट

इमरान के एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से ट्वीट हुआ कि लोगों की इच्छा को कमजोर करने के लिए अपनाए गए हर संभव तरीके के बावजूद हमारे लोगों ने आज वोट के लिए #MassiveTurnout के माध्यम से अपनी बात रखी है. जैसा कि हमने बार-बार कहा है कि कोई भी ताकत उस विचार को नहीं हरा सकती जिसका समय आ गया है।

शुक्रवार सुबह तक जारी होगा रिजल्ट

गुरुवार शाम वोटिंग खत्म होने के बाद मतगणना शुरू हुई लेकिन चुनाव आयोग ने इंटरनेट डाउन होने और कुछ तकनीकी खराबी की वजह से नतीजों के ऐलान में कुछ देरी की बात कही है। चुनाव आयोग ने देर रात या शुक्रवार तड़के तक फाइनल नतीजे घोषित हो जाने की बात कही है। उम्मीद की जा रही है कि शुक्रवार सुबह होने से पहले पाकिस्तान और उसके चारों सूबों की नई सरकार पर जनता का फैसला आ जाएगा।

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed