Palwal Crime: पोर्ट ब्लेयर की महिला की प्रेमी ने की हत्या, नहर में मिला शव

नेहा देवी। फाइल

नरेन्द्र सहारण, पलवल : Palwal Crime: प्रेमी ने पोर्ट ब्लेयर से दिल्ली मिलने आई अपनी प्रेमिका की हत्या कर शव को पलवल के असावटा गांव स्थित नहर में फेंक दिया। इस हत्या में आरोपित युवक का साथ उसकी पत्नी ने भी दिया। हत्या की वारदात के दौरान मृतक महिला के साथ उसकी सात वर्षीय बेटी भी मौजूद थी। हत्या के बाद आरोपित बच्ची को अपनी सास के पास छोड़कर फरार हो गया। कई दिन तक महिला नहीं मिली तो पुलिस ने जांच शुरू की। डरी-सहमी बच्ची ने कई बार पूछताछ के बाद पोर्ट ब्लेयर की बाल कल्याण समिति के सामने हत्या का राज खोला। इसके बाद पुलिस पलवल तक पहुंच गई। कैंप थाना पुलिस ने मामले में पति-पत्नी के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दक्षिण अंडमान के एसपी के आदेश पर जांच करने आया था अधिकारी

कैंप थाना प्रभारी दिनेश कुमार के अनुसार जांच अधिकारी जीवन ने बताया कि उन्हें दक्षिण अंडमान के पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पोर्ट ब्लेयर की रहने वाली 28 वर्षीय लापता महिला नेहा देवी की तलाश करने के लिए नियुक्त किया गया था। उन्हें तीन अप्रैल को नेहा देवी के भाई नरेश चंद से एक शिकायत प्राप्त हुई। इसमें बताया गया था कि 21 मार्च को नेहा देवी अपनी सात वर्षीय बेटी रक्षणा राय के साथ राहुल गुप्ता से मिलने दिल्ली आई थी। 25 मार्च को उन्होंने आखिरी बार नेहा देवी से फोन पर बात की थी। इसके बाद नेहा का फोन बंद आने लगा। 30 मार्च को नेहा की बेटी ने राहुल गुप्ता के फोन से अपने स्वजन से बात की थी। उनके नेहा से बात करने के अनुरोध पर राहुल ने बताया कि वह सो रही है। 31 मार्च को राहुल गुप्ता का फोन भी बंद आने लगा। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दी और नेहा और उसकी बेटी रक्षणा की तलाश करने का अनुरोध किया।

7 साल की बच्ची ने खोला राज

6 अप्रैल को वीणा गर्ग नाम की महिला रक्षणा के साथ दक्षिणी दिल्ली के पुलिस स्टेशन संगम विहार आई और कहा कि वह राहुल की सास है। वीणा गर्ग ने बताया कि राहुल गुप्ता और नेहा देवी कहीं चले गए हैं। दोनों बच्ची रक्षणा को उनके पास छोड़ गए हैं। 8 अप्रैल को रक्षणा को दक्षिणी दिल्ली की बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इसके बाद रक्षणा को नोएडा की रहने वाली उसकी करीबी रिश्तेदार दीक्षा को सौंप दिया गया।
जांच अधिकारी ने बताया कि आगामी कार्रवाई के लिए मामला पोर्ट ब्लेयर की बाल कल्याण समिति को स्थानांतरित कर दिया गया। कई बार पूछताछ के बाद बाल कल्याण समिति के समक्ष बच्ची रक्षणा राय ने खुलासा किया कि उसकी मां नेहा दिल्ली में राहुल गुप्ता से मिलने आई थी और एक सप्ताह से अधिक समय तक उनके साथ रहीं।

नेहा क सिर पर मार कर किया बेहोश, बाद में नहर में फेंका

एक दिन शाम को उन्होंने बाहर घूमने की योजना बनाई। इसके बाद वह अपनी मां नेहा देवी, राहुल गुप्ता, राहुल की पत्नी कीर्ति के साथ कार से घूमने के लिए निकल गए। कुछ घंटों बाद उसकी मां के साथ राहुल और कीर्ति ने झगड़ा शुरू कर दिया। आरोपितों ने नेहा के सिर में कुछ मारा, जिससे वह बेहोश हो गईं। इसके बाद राहुल ने उसकी मां को कार से उतारकर नहर में फेंक दिया और उसे एक बुजुर्ग महिला को सौंप दिया। कुछ दिनों के बाद बच्चे को पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां से बच्चे को उसकी मौसी को सौंप दिया गया। इसके बाद पुलिस ने जांच की तो पता चला कि 28 मार्च को कैंप थाना अंतर्गत गांव असावटा स्थित नहर में एक अज्ञात महिला का शव मिला था। शरीर पर पाए गए टैटू के निशान और पहने हुए कपड़ों से पता चला कि शव लापता महिला नेहा देवी का है।

फेसबुक के जरिए हुई थी मुलाकात

जांच अधिकारी के अनुसार पिछले साल मृतका नेहा देवी से राहुल गुप्ता की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी। इसके बाद दोनों में दोस्ती बढ़ गई। नेहा से मिलने के लिए राहुल पोर्ट ब्लेयर भी गया था। इसके बाद नेहा दिल्ली में राहुल गुप्ता से मिलने आई थी। पुलिस का कहना है कि राहुल गुप्ता और उसकी पत्नी की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।

CLICK TO SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL

Tag- Haryana News, Haryana Police, Palwal Crime, Port Blair woman murdered, Palwal canal, Asavata village, Neha Devi Murder, Rakshana Rai, Rahul Gupta

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed