Panipat News: पानीपत में महिला के साथ 21 लाख की ठगी, बेटी को ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर रिश्तेदारों ने हड़पा रुपया
नरेन्द्र सहारण, पानीपत। Panipat News: विदेश भेजने के नाम पर एक बार फिर धोखाधड़ी सामने आई है। हरियाणा के पानीपत जिले के इसराना उपमंडल की एक विधवा को उसके रिश्तेदारों ने ठग लिया। उन्होंने महिला की बेटी को ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 21 लाख रुपये की ठगी की है। वापस रुपये मांगने पर आरोपियों ने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी है, जिसकी शिकायत महिला ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर एक महिला आरोपी समेत तीन के खिलाफ धारा 420, 406 व 120B के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
आरोपी बोले, उनके पास विदेश भेजने का लाइसेंस है
इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में मोनिका ने बताया कि वह गांव जौंधन कला की रहने वाली है। उसके दूर के रिश्तेदार निर्मला, विक्रम और रीनू है। महिला ने बताया कि वह बेटी शालू को पढ़ाई के लिए विदेश भेजना चाहती थी। इस बारे में उसके रिश्तेदारों को जानकारी थी। इसी सिलसिले में 3 अगस्त को उससे मिले, जिन्होंने कहा कि उनके पास विदेश भेजने का लाइसेंस है। वे कानून के अनुसार पढ़ाई के लिए आस्ट्रेलिया का वीजा लगवाकर बेटी को भेज देंगे।
अलग-अलग खातों में लिए रुपए
महिला ने रिश्तेदारों को 2 लाख रुपए नकद और बेटी के दस्तावेज दिए। विक्रम के कहने पर 4 अगस्त को 1 लाख रुपए टूर एवं ट्रैवल्स के खाते में, 1 लाख रुपए विकास के खाते में व विकास के भाई के खाते में डेढ़ लाख रुपए डाल दिए। इसके अलावा 3 अगस्त 2023 को 6 लाख रुपए निर्मला के खाते में और 5 लाख 50 हजार रुपए रीनू के खाते में भेज दिए।
इस तरह करके आरोपियों ने कुल 21 लाख रुपए शालू को विदेश भेजने के नाम पर ले लिए। उन्होंने मोनिका से 30 दिन में वीजा लगवाने की बात कही थी। जब निर्धारित समय पर वीजा नहीं लगा, तो उनसे संपर्क किया गया। जिन्होंने बहाने बनाकर उसे टाल दिया। फिर उसके बाद हमारे फोन उठाने बंद कर दिए।
आरोपियों ने 7-7 लाख रुपए के दो चेक महिला को दिए, जोकि बाउंस हो गए। महिला ने अपने तौर पर जानकारी जुटाई, तो पता लगा कि आरोपियों के पास विदेश भेजने का कोई लाइसेंस नहीं है। आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी है।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन