Pariksha Pe Charcha: पीएम मोदी सोमवार को छात्रों को देंगे परीक्षा के तनाव को भगाने का मंत्र
नई दिल्ली, BNM News: बोर्ड परीक्षाओं से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार को छात्रों के साथ बातचीत और उन्हें परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव को भगाने का मंत्र देते दिखेंगे। इस दौरान वह छात्रों के सवालों के जवाब भी देते दिखेंगे। पीएम की छात्रों के साथ होने वाली ‘परीक्षा पे चर्चा’ (Pariksha Pe Charcha) के लिए इस बार देश और विदेश के 2.25 करोड़ से अधिक छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं, जो एक रिकार्ड है।
‘परीक्षा पे चर्चा’ का यह सातवां संस्करण
भारत मंडपम में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए तीन हजार छात्रों को चुना गया है, जो इसे सीधे देख और सुन सकेंगे। इस बीच, शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपालों, उपराज्यपालों और मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर पीएम की छात्रों के साथ होने वाली इस चर्चा को देखने को अनुरोध किया। इसके साथ ही देशभर के स्कूलों, विश्वविद्यालयों में भी इसे दिखाने के लिए कहा है। पीएम मोदी का छात्रों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ का यह सातवां संस्करण है। उन्होंने इसकी शुरुआत 2018 में की थी। उसी समय से यह छात्रों के बीच लोकप्रिय है। इसके लिए छात्रों को लंबे समय से इंतजार रहता है। कार्यक्रम की लोकप्रियता को हर साल इसके बढ़ने वाले रजिस्ट्रेशन से भी देखा जा सकता है। पिछले साल इस चर्चा के लिए 31 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराए थे।
‘परीक्षा पे चर्चा’ शिक्षा पर चर्चा का अच्छा माध्यम बना : मोदी
छात्रों के साथ वार्षिक परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha) से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि यह शिक्षा और परीक्षा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने का बहुत अच्छा माध्यम बनकर उभरा है। ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस वर्ष 2.25 करोड़ से अधिक विद्यार्थियों ने कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, जबकि 2018 में जब यह कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया गया था, उस वक्त यह संख्या केवल 22 हजार थी। पीएम ने कहा-यह एक ऐसा कार्यक्रम है, जिसका मैं हमेशा इंतजार करता हूं। इसमें मुझे छात्रों के साथ बातचीत करने का मौका मिलता है और मैं उनके परीक्षा सबंधी तनाव को कम करने का भी प्रयास करता हूं।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन