Parliament Attack : संसद में स्मोक अटैक का मास्टरमाइंड ललित झा का है कोलकाता से कनेक्शन

कोलकाता, बीएनएम न्यूज। Parliament Attack: संसद में स्मोक हमले के मास्टरमाइंड बताए जा रहे ललित झा (Lalit Jha) का कोलकाता कनेक्शन सामने आया है। वह बड़ाबाजार इलाके में एक किराए के मकान में चार-पांच वर्ष रहा है। उसने आसपास रहने वालों को अपना परिचय शिक्षक के रूप में दिया था। डेढ़ वर्ष पहले वह वहां से चला गया था।

बड़ाबाजार इलाके में चार-पांच वर्ष रहा ललित

पता चला है कि ललित 218, रवींद्र सरणी स्थित मकान में रहता था। वहां वह स्थानीय बच्चों को प्राइवेट ट्यूशन देता था। उसके पिता पुजारी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि ललित ने खुद को मूल रूप से बिहार का रहने वाला बताया था। ललित फिलहाल फरार है। दूसरी तरफ बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट की एक टीम ने ललित के एनजीओ पार्टनर कहे जा रहे नीलाक्ष आइच के बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के हालीशहर स्थित घर जाकर उससे पूछताछ की। नीलाक्ष बिधाननगर कालेज में द्वितीय वर्ष का छात्र है। ललित ने संसद में रंगीन धुंआ उड़ाने का वीडियो वाट्सएप से नीलाक्ष को भेजा था। नीलाक्ष ने पुलिस को बताया कि अपने एनजीओ के माध्यम से ही उसका ललित से परिचय हुआ था। उसने बताया था कि वह सामाजिक कार्य करता है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लखनऊ के सागर शर्मा, मैसूरू के मनोरंजन गौड़ा, हिसार की नीलम आजाद, अमोल शिंदे और गुरुग्राम के विशाल के रूप में हुई है। वहीं, ललित झा नामक छठा आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। सागर शर्मा और मनोरंजन गौड़ा को लोकसभा के अंदर से पकड़ा गया, जबकि नीलम आजाद और अमोल शिंदे की गिरफ्तारी संसद भवन के बाहर से की गई।

बंगाल विधानसभा की सुरक्षा कड़ी की गई

संसद की सुरक्षा में सेंध के बाद बंगाल विधानसभा (विस) में चौकसी बढ़ा दी गई है। मालूम हो कि इस साल बजट सत्र के दौरान बंगाल विस में सुरक्षा चूक की बड़ी घटना सामने आई थी। राज्य बजट के दिन अज्ञात शख्स खुद को विधायक बताकर विस परिसर में घुस आया था। सदन में प्रवेश करने से ठीक पहले सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़ लिया था।

You may have missed