सैकड़ों उड़ानें प्रभावित होने से यात्रियों को करना पड़ा परेशानी का सामना, निगरानी के लिए वार रूम गठित

नई दिल्ली, BNM News। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने देश के बड़े हिस्से में कोहरे से प्रभावित उड़ान सेवाओं को सुचारू रखने के लिए कुछ और उपायों की घोषणा की है। इसके तहत देश के सबसे बड़े छह एयरपोर्ट (दिल्ली, मुंबई व अन्य मेट्रो शहरों ) पर वार रूम गठित करना भी शामिल है। ये वार रूम एविएशन कंपनियां और एयरपोर्ट प्रबंधन मिल कर स्थापित करेगा। सभी एयरपोर्ट को कहा गया है कि वह दिन में तीन बार कोहरे से प्रभावित उड़ानों की सूचना इस वार रूम में दें। यह जानकारी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया।

स्थिति को संभालने के लिए कुछ घोषणाएं की गई

 

रविवार को नई दिल्ली समेत देश के कई एयरपोर्ट पर कोहरे की वजह से सैकड़ों उड़ानें प्रभावित हुई थी, जिससे यात्रियों को काफी ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ा था। सोमवार को सिंधिया की तरफ से स्थिति को संभालने के लिए कुछ घोषणाएं की गई थी। सिंधिया ने अब बताया है कि दो दिनो में जिन उपायों का ऐलान किया गया है उनके पालन कितना हो रहा है, इसकी भी निगरानी की जाएगी।

दो हवाई पट्टियों पर ही हो रहा कैट-थ्री तकनीक

 

नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से जो सूचना मिली है उससे यह भी पता चलता है कि दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में स्थिति चार हवाई पट्टियों में से दो पर ही कैट-थ्री तकनीक (कोहरे के बावजूद उड़ानों को सुचारू रखने की व्यवस्था) अभी काम कर रहा है। सिंधिया ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर बताया है कि आरडब्लूवाई 29एल (एयरपट्टी) पर कैट-थ्री मंगलवार से काम करने लगा है। जबकि एक अन्य एयरपट्टी के मरम्मत का काम चल रहा है और इसके बाद इस पर भी कैट-थ्री तकनीक लगाई जाएगी। सनद रहे कि कैट-थ्री के बारे में दावा तो यह किया जाता है कि इस पर कोहरे का कोई असर नहीं होता लेकिन दिल्ली स्थित एयरपोर्ट का प्रबंधन बहुत ज्यादा कोहरा (शून्य दृश्यता) होने पर यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उड़ानों को स्थगित कर देता है। इसके अलावा एक कदम यह उठाया गया है कि एयरपोर्ट पर सीआइएसएफ के जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है ताकि यात्रियों की संख्या ज्यादा होने पर भी एयरपोर्ट पर व्यवस्था बनाई रखी जा सके।

 

 

You may have missed