PM Modi in Bihar: औरंगाबाद में पीएम ने कहा-बिहार को पुराने दौर में नहीं लौटने देंगे; NDA से परिवारवादी डरे

औरंगाबाद, BNM News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औरंगाबाद (pm modi in bihar ) की जनसभा में लालू परिवार पर जमकर हमला बोला है। बिना नाम लिए उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की शक्ति बढ़ने के बाद परिवाद की राजनीति हाशिये पर जाने लगी है। परिवारवादी राजनीति की एक और विडंबना है कि मां-बाप से विरासत में पार्टी और कुर्सी तो मिल जाती है लेकिन मां-बाप की सरकारों के काम-काज का एक बार भी जिक्र करने की हिम्मत नहीं होती है। यह परिवादी पार्टी की हालत है।

पीएम मोदी ने कहा है कि मैंने तो सुना है कि इनकी पार्टी के बड़े-बड़े नेता भी इस बार बिहार में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार ही नहीं हो रहे हैं। सब भाग रहे हैं। वह राज्यसभा की सीटें खोज रहे हैं। जनता साथ देने को तैयार नहीं है। यह है आपके साथ और आपके विश्वास की ताकत। उन्होंने कहा कि मोदी इसी विश्वास के लिए बिहार की जनता को धन्यवाद करने आया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के औरंगाबाद में कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया है। इस दौरान मंच पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। उन्होंने अपने भाषण में कुछ ऐसा कहा कि प्रधानमंत्री ठहाके लगाकर हंसने लगे। नीतीश कुमार ने कहा कि ‘आप पहले भी यहां आए लेकिन हम गायब हो गए थे लेकिन अब आश्वस्त करते हैं कि अब इधर-उधर होने वाले नहीं हैं। नीतीश कुमार ने जब पीएम मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि ‘बहुत सारा काम जो चल रहा है, वो ये तेजी से कराएंगे’, पीएम मोदी हंसने लगे।

बिहार को लूटने का सपना देखने वाले परेशान

कहा कि मेरे लिए बिहार आना कई मायनों में खास है। अभी कुछ दिन पहले ही जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिला है। यह सम्मान बिहार के गौरव को मिला है। अभी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है। स्वाभाविक है कि सबसे ज्यादा खुशी माता सीता की धरती पर मनाई गई होगी। बिहार में डबल इंजन की सरकार अब विकास की रफ्तार पकड़ चुकी है। इस समय बिहार की जनता में काफी उत्साह है। अब बिहार को लूटने का सपना देखने वालों के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक वह दौर था कि बिहार के लोग अपने ही घर से बाहर निकलने से डरते थे। एक यह दौर है जब बिहार में पर्यटन को बढ़ावा मिला। विकास की गंगा बह रही है।

‘2005 से मिलकर बिहार में सारा काम करवाया’

नीतीश कुमार ने हाल ही में महागठबंधन से नाता तोड़कर भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई है। एक ही कार्यकाल में उन्होंने कथित रूप से सीएम पद की रिकॉर्ड शपथ ली है। पीएम मोदी का बिहार दौरा लंबे समय से शेड्यूल था। नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग 2005 से एक ही साथ हैं। गिनकर के लगातार कितना काम किए हैं। पहले कोई काम नहीं हुआ, कहीं जाने का जगह नहीं था, कोई पढ़ता नहीं था लेकिन हमलोगों ने मिलकर 2005 से सारा काम करवाया है।

‘पीएम मोदी बिहार आते रहेंगे, मुझे पूरा भरोसा’

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार आगे बढ़े यही हमलोगों की इच्छा है। आपके द्वारा राज्य का जो काम हो रहा है, सब मिलकर के हर व्यक्ति ठीक हो जाए और सबलोग खूब आगे बढ़ें। नीतीश ने मुस्कुराते हुए कहा कि बड़ी खुशी है कि आज प्रधानमंत्री जी आए हैं और हमको पूरा भरोसा है कि मोदी जी बिहार आते रहेंगे। इसकी मुझे खुशी की बात है। नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी के ‘अबकी बार 400 पार’ के नारे को भी दोहराया और कहा कि हमको पूरा भरोसा है कि इस बार तो कम से कम आप 400 सीट जीतिएगा। जो लोग इधर-उधर कर रहा है उससे कुछ नहीं होगा।

यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने कहा, TMC ने संदेशखाली में बहनों-बेटियों के साथ दुस्साहस की सारी हदें पार कर दी

यह भी पढ़ेंः नितिन गडकरी का कांग्रेस नेताओं को कानूनी नोटिस, कहा- भ्रामक वीडियो से छवि खराब करने की ताक में खरगे-जयराम रमेश

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed